महिलाओं को इस योजना के तहत बचत करने पर मिलेगा जबरदस्त फायदा, दो साल नहीं देना होगा टैक्स

0
37

इस बार केंद्र सरकार ने बजट में महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई योजनाएँ चला रही है। जिसका फायदा देशभर की लाखों महिलाओं को इसका फायदा मिलता है। देश की आधी आबादी को मजबूत करने के लिए सरकार ने बजट में खास तोहफा दिया है। सरकार ने बताया है कि अब से महिलाओं को पूरे 2 लाख रुपये का फायदा होगा। मोदी सरकार ने महिला सम्मान बचत पत्र की शुरुआत की है, जिसमें आपको कई खास फायदे मिलेंगे।

महिला सम्मान बचत पत्र MSSC क्या है?
सरकार पहले से ही महिलाओं के लिए कई स्कीम चला रही है, लेकिन महिला सम्मान बचत पत्र इन सबसे बेहद अलग है। इस स्कीम में अगर 2025 तक कोई भी महिला या लड़की इस योजना में 2 लाख रुपये तक जमा कर रही है तो उसे इस पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा। खास बात यह है कि इसमें कोई भी टैक्स नहीं लगता है। आप इस स्कीम में 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।

पत्र के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
महिला सम्मान बचत पत्र का फायेदा केवल महिलाएं ही ले सकती है। इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जाकर वहां जरूरी दस्तावेज जमा करें। इसमें लोग ऑनलाइन भी आवेदन कर सकेंगे। महिला सम्मान बचत पत्र लेने के लिए महिला के नाम पर आधार कार्ड, पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी। आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक होना चाहिए। आधार कार्ड और पेन कार्ड के ऊपर नाम मैच जरूर करें इसके अलावा महिला के पास एक मोबाइल नंबर और फॉर्म भरते समय ओटीपी देने के लिए ईमेल आईडी की जरूरत पड़ सकती है।

मिलेगी टैक्स में छूट
महिला सम्मान बचत पत्र में 2 साल तक 2 लाख रुपए जमा करें और इसको फिर आप जरुरत पड़ने पर निकाल सकते है, जिसमें आपको कोई भी टैक्स नही देना होगा।

योजना के फायदे और रोकथाम
फायदे के साथ इसमे कुछ रोकथाम भी नजर आते हैं जैसे- इस स्‍कीम में ब्‍याज तो अच्‍छा है, लेकिन निवेश की सीमा 2 लाख रुपये तक तय कर दी गई है। यानी अगर कोई महिला इसमें ज्‍यादा पैसा निवेश करना चाहे तो नहीं कर सकती। इसके अलावा ये दो साल की सेविंग स्कीम होगी, इस स्‍कीम में आप 2025 तक ही निवेश कर सकते हैं।