स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी का ड्रामा , बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े के बयान के बाद संसद में हंगामा , बीजेपी ने किया किनारा , कहा – हेगड़े का व्यक्तिगत बयान , पार्टी से कोई लेना-देना नहीं   

0
14

बेंगलुरु / सोमवार को संसद में विपक्षी सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर तीखा हमला किया | मामला हेगड़े के एक विवादित बयान से जुड़ा है | इस बार उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है | कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अनंत हेगड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जिस स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया, वह वास्तविक आंदोलन नहीं ड्रामा था | उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थक कहते हैं कि आमरण अनशन और सत्याग्रह से भारत को आजादी मिली | यह सही नहीं है | उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने सत्याग्रह के चलते देश नहीं छोड़ा था बल्कि अंग्रेजों ने निराश होकर भारत छोड़ा था | 

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने कहा कि अंग्रेजों ने आजादी दी थी | हेगड़े ने कहा, ‘जब मैं इतिहास पढ़ता हूं तो गुस्से से मेरा खून खौलने लगता है |  देश को लेकर ऐसे नाटक करने वाले गांधी जैसे लोग हमारे देश में महात्मा हो गए | ऐसा कैसे हो सकता है? उनके इस बयान के बाद कांग्रेस आग बबूला हो गई | 

गौरतलब है कि हेगड़े पहले भी अपने बयानों के कारण विवादों में रहे हैं | उन्होंने पिछले दिनों ट्वीट कर कहा था कि बेंगलुरु को हिंदुत्व की राजधानी बन जाना चाहिए | अनंत हेगड़े ने संविधान को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी | हेगड़े ने साल 2017 में कहा था कि संविधान में धर्मनिरपेक्ष शब्द होने के कारण हम इसे मानने को बाध्य हैं | उन्होंने कहा था कि संविधान का हम आदर करते हैं, लेकिन यह भविष्य में बदलेगा |  हम संविधान बदल देंगे | हेगड़े के इन बयानों से बीजेपी को मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा है | 

उधर बीजेपी नेता जगदम्बिका पाल समेत कई नेताओं ने इसे हेगड़े के अपने निजी विचार बताते हुए कहा है कि इससे बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है | उधर कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि अनंत हेगड़े ने महात्मा गांधी का अपमान किया है और उनका यह बयान देशद्रोह के दायरे में है |