बंगाल की महशूर एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी हुईं भारतीय जनता पार्टी में शामिल, कैलाश विजयवर्गीय ने दिलाई सदस्यता, 16 साल की उम्र में पहली शादी और फ‍िर तीन तलाक, ऐसी है BJP ज्‍वॉइन करने वाली एक्ट्रेस की लाइफ

0
8

कोलकाता / पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावी हलचल दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है | पहले फिल्मी सितारों का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है | बंगाल की महशूर एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं | श्राबंती चटर्जी ने कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी जॉइन करते हुए सदस्यता ली है |

एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी ने हाल ही में बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। बीजेपी के गमछे के साथ उनकी तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 13 अगस्त 1987 में जन्मी 33 साल की श्राबंती चटर्जी बंगाली फिल्मों में काम करती हैं | वह जाना-माना चेहरा हैं | उन्होंने राजीव कुमार बिस्वास से 2003 में शादी की थी |

ये उनकी तीसरी शादी थी | श्राबंती चटर्जी बेहद कम उम्र से एक्टिंग में सक्रिय थीं | सबसे पहली फिल्म उन्होंने 10 साल की उम्र में की थी | 1997 में उन्होंने मायार बाधों नाम की फिल्म की थी | इसमें माया नाम का किरदार निभाई थी | इसके बाद से श्राबंती चटर्जी लगातार बंगाली सिनेमा में एक्टिव हैं | 

ये भी पढ़े : रिलायंस जियो ने पेश किए हैं एक साथ पांच बेहतरीन नए प्लान, मात्र 22 रुपये में 28 दिन की वैधता, 2GB तक डेली डेटा भी, जाने पूरा डिटेल्स

श्राबंती चटर्जी बेहतरीन अदाकारा के साथ साथ शानदार डांसर भी हैं। वह अब तक करीब 15 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। श्राबंती एक वेब सीरिज ‘दूजोने’ में भी काम कर चुकी हैं जो इसी साल रिलीज होने वाली है। श्राबंती चटर्जी एक बेटे की मां हैं। उनके बेटे का नाम अभिमन्यु चटर्जी है। श्राबंती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इसी के चलते उनके लाखों की संख्‍या में फॉलोअर्स हैं। निश्चित ही बंगाल विधानसभा चुनावों में उनकी लोकप्रियता का फायदा पार्टी को मिलेगा। अब वह राजनीति से भी जुड़ गई हैं |