ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई के मामले में महाराष्ट्र की मंत्री यशोमति ठाकुर को तीन माह की जेल, भरना होगा जुर्माना नहीं तो एक माह की अतिरिक्त सजा

0
4

मुंबई / महाराष्ट्र की एक कोर्ट ने मंत्री यशोमति ठाकुर को आठ साल पुराने मामले में पुलिसकर्मी को पीटने के जुर्म में तीन महीने सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। जिला एवं सत्र न्यायालय ने इस मामले में तीन और लोगों को तीन-तीन माह के कठोर कारावास की सजा सुनाई है, जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री का चालक भी शामिल है। कांग्रेस नेता और महिला मंत्री सहित सभी दोषियों को जुर्माना नहीं चुकाने पर एक महीने की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ की मरवाही उपचुनाव सीट के लिए बीजेपी ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं पर जताया भरोसा

कोर्ट ने सभी पर 15,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में जज जोशी ने यशोमति, उनके चालक और दो अन्य लोगों को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को दोषी पाया है। दरअसल पुलिसकर्मी ने वनवे लेन पर मंत्री की गाड़ी को रोका था। अभियोजन पक्ष के मुताबिक यह मामला अमरावती के राजापेट थाने के अंतर्गत 24 मार्च, 2012 का है। महिला मंत्री ने कहा है कि वह निचली अदालत के फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती देंगी।