
Maharashtra: भारत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) से जुड़े तथाकथित आतंकी के खिलाफ महाराष्ट्र एटीएस (ATS) ने ठाणे के पडघा में बड़ी छापेमारी की है. एटीएस की टीम ने आईएसआईएस से जुड़े साकिब नाचन के घर पर भी छापेमारी कर रही है.
पूर्वोत्तर भारत में मानसून का कहर: बारिश-बाढ़-भूस्खलन से तबाही, 24 से ज्यादा की मौत
बता दें कि प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का पदाधिकारी रह चुका साकिब पहले भी 2 आतंकी मामलों में सजायाफ्ता है. साल 2002-2003 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन विले पार्ले और मुलुंड बम धमाका मामलों में शामिल होने का आरोप है. इन आतंकी वारदातों में कई लोगों की जान गई थी. आरोप है कि साल 2017 में अपनी सजा पूरी करने के बाद से वह दोबारा कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल हो गया.