Maharashtra: महाराष्ट्र में महाभारत ,शिंदे और उद्धव गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़े,नारेबाजी के साथ एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

0
17

मुंबई :महाराष्ट्र में शिवसेना के गढ़ों में महाभारत एक बार फिर शुरू हो गई है | ताज़ा मामला मुंबई का है | यहां शिवसैनिक एक दूसरे पर हमला कर रहें है | दरअसल उद्धव गुट एक कार्यक्रम आयोजित करके नये पदाधिकारियों का सम्मान कर रहा था जहां पर शिंदे गुट के कार्यककर्ताओं के पहुंचने पर दोनों गुटों में मारपीट हो गई | महाराष्ट्र में शिवसेना की उद्धव (Uddhav Thackeray) गुट और शिंदे (Eknath Shinde) गुट में सरकार गिरने के बाद से शुरू हुआ तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है | मामला उद्धव और शिंदे गुट के बीच में वर्चस्व का है. दरअसल उद्धव गुट एक कार्यक्रम आयोजित करके शिवसेना के नये पदाधिकारी का स्वागत कर रहा था आरोप है कि उस कार्यक्रम में शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ता भी पहुंच गये. 

उनके पहुंचने से दोनों गुटों के बीच पहले नारेबाजी हुई, फिर दोनों गुटों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया | इस दौरान कुर्सियां फेकनीं शुरू हुई और फिर वह आपस में भिड़ गये. घटना का काबू से बाहर होता देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर हल्का लाठीचार्ज किया है | तनाव को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है |

अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि दशहरा रैली को लेकर भी शिवसैनिकों के बीच विवाद हो सकता है | दरअसल हर साल दशहरे के दिन शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली होती है. जिसमें देशभर से शिवसैनिक मुंबई पहुंचते हैं. चूंकि अभी शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है जिसको लेकर यह तय नहीं हो पा रहा है कि आखिर कौन सा गुट इस बार रैली का आयोजन करेगा और किस गुट को इस आयोजन की अनुमति मिलेगी.   

इस मामले को लेकर राजनीति तेज़ है | बताया जाता है कि शिवाजी पार्क में होने वाली शिवसेना की सालाना रैली के लिए दोनों गुट आमने -सामने है |इस मामले पर उद्धव ठाकरे ने बयान देते हुए कहा कि शिवसेना की दशहरा रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित की जाएगी और वहां देशभर से शिवसैनिक पहुंचेंगे. वहीं उद्धव के इस बयान पर अभी तक शिंदे गुट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.