Maharashtra Election: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस एनसीपी और उद्धव शिवसेना की जोर-आजमाइश जोरो पर है। इन तीनों ही दलों के ज्यादातर उम्मीदवारों की जीत के समीकरण मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण से जुड़े बताये जाते है। राज्य में मुस्लिम मतदातों के एकतरफा वोट बैंक को अपने पक्ष में करने के लिए कई उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच मुस्लिम समुदाय के एक चर्चित शख्स से करोड़ो की नगदी बरामद होने से चुनाव आयोग की नींद उड़ गई है। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि यह रकम मुस्लिम वोटरों को वितरित की जानी थी। प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर कड़ाई बरतना शुरू कर दिया है। इस बीच पालघर जिले में एक वैन से 3.70 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है। जब्त, इस रकम के चुनावी इस्तेमाल की जानकारी भी सामने आई है।
Maharashtra Election: महाराष्ट्र पुलिस की इस कार्यवाही से पालघर में हड़कंप है। यह इलाका संवेदनशील क्षेत्रों में आता है। यहाँ अक्सर किसी भी उम्मीदवार की जीत-हार के लिए मुस्लिम मतदाताओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। इंस्पेक्टर दत्ता किंद्रे ने बताया कि समुद्र के तटीय जिले पालघर के वाडा में शुक्रवार 8 नवंबर को यह कैश बरामद किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस के सतर्कता और उड़न दस्ते को इस बात की जानकारी मिली थी कि एक वैन में नकदी ले जाई जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने वैन को रोका और जांच करने पर वैन में से 3 करोड़ 70 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई.’
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि वैन में सवार लोगों से कैश को लेकर को संतोषजनक जवाब नहीं मिला, नगदी से संबंधित आवश्यक वैध यानी सही दस्तावेज जब मांगे गए तो आरोपी उसे दिखानें में विफल रहे। पुलिस इंस्पेक्टर दत्ता किंद्रे के मुताबिक वैन में सवार लोगों से पूछताछ में बताया गया है कि यह कैश नवी मुंबई स्थित एक कंपनी से पालघर के विक्रमगढ़ भेजा गया था। दत्ता किंद्रे ने कहा कि नकदी जब्त कर ली गई है और इस मामले की जांच के लिए आयकर विभाग और निर्वाचन अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वैन में मौजूद 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।