बाल-बाल बचे महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे, बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला ने आखिरकर शिकायत वापस ली, राहत की सांस लेते हुए मंत्री ने सहयोगियों को दिया धन्यवाद , बड़े लेनदेन के बाद महिला के काबू में आने की खबर

0
10

मुंबई /महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने अब जाकर राहत की सांस ली है | उनका मंत्री पद बड़ी मुश्किल से बच पाया है | बलात्कार का आरोप लगने के बाद बीजेपी ने मुंडे के इस्तीफे को लेकर अच्छा खासा दबाव बनाया था | वही एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार भी मुंडे के इस्तीफे को लेकर पसोपेश में थे | बताया जा रहा है कि मुंडे को मंत्री पद पर बनाए रखने के लिए पार्टी के कई नेताओं और उनके शुभचिंतकों ने मोर्चा संभाला था | उनकी मेहनत उस वक्त रंग लाइ जब बलात्कार का आरोप लगाने वाली मुंबई की महिला ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत वापस ले ली |मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने आज न्यूज़ टुडे को यह जानकारी दी कि पुलिस के एक अन्य अधिकारी को कथित महिला ने अपनी शिकायत वापसी के लिए लिखित आवेदन दिया है | उनके मुताबिक इस महिला ने जांच करने वाले अधिकारी से कहा है कि वह मुंडे के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ले रही है, हालांकि महिला ने यह नहीं बताया कि उसके इस फैसले के पीछे वजह क्या है |

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला से इस संबंध में नोटरी द्वारा प्रमाणित हलफनामा देने को कहा है |उधर चर्चा है कि इस महिला को मंत्री के शुभचिंतकों ने कड़ी मेहनत कर शिकायत वापस लेने के लिए राजी किया है | चर्चा यह भी है कि इसके लिए बड़ा लेनदेन किया गया है | दरअसल इस महिला ने 45 वर्षीय सामाजिक न्याय मंत्री मुंडे पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2006 में शादी करने का वादा करके उनका बलात्कार और यौन उत्पीड़न किया | महिला ने इस बाबत 11 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी | लेकिन आज मामले का रुख ही पलटता नजर आ रहा है | हालांकि मंत्री ने यह स्वीकार किया कि शिकायतकर्ता महिला की बहन से उनके संबंध थे | बीड जिले से वरिष्ठ NCP नेता मुंडे ने इन आरोपों से इनकार किया था | उन्होंने इसे ब्लैकमेल करने का प्रयास बताया था |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : कांग्रेस में नए पार्टी अध्यक्ष का चयन चुनाव के जरिये , सीडब्ल्यूसी की बैठक में फैसला, मई में होंगे चुनाव , राहुल गांधी के पुनरागमण की तैयारी जोरो पर , गैर-गांधी अध्यक्ष की मांग करने वाले को समझाने बुझाने के लिए भी नेताओं का चयन

महिला की शिकायतों के बीच बलात्कार जैसे गंभीर आरोपों का सामना कर रहे मुंडे ने फेसबुक पोस्ट लिखकर प्रतिक्रिया जाहिर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि शिकायतकर्ता, उसका भाई और उसकी बहन, जिसके साथ उनके संबंध थे, तीनों मिलकर 2019 से उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। नई शिकायत भी इसी सिलसिले की अगली कड़ी है।मुंडे ने कहा कि उनकी पत्नी और दोस्तों को उनकी महिला के साथ संबंधों की जानकारी थी और उन्होंने बच्चों को नाम भी दिया था। मुंडे ने यह भी बताया कि उनके पास ऐसे भी सबूत हैं, जिनसे यह साबित होता है कि शिकायतकर्ता उनसे पैसे की मांग कर रही है।बलात्कार से पीड़ित होने का दावा कर रही महिला के ताजा रुख से एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति गरमाने लगी है | बीजेपी ने कहा है कि 11 जनवरी को पीड़िता की शिकायत के बाद से लेकर अब तक पुलिस ने सरकार और मंत्री के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की | बीजेपी नेताओं के मुताबिक इतने दिनों तक वैधानिक कार्रवाई करने के बजाए सरकार ने पीड़िता पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया है |