Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। आज से 17 फरवरी के बीच विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच सकेंगे। यह विशेष ट्रेन हाई-स्पीड सेवा के साथ यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव देगी। रेल मंत्रालय ने महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इस विशेष ट्रेन सेवा की घोषणा की है।
यह विशेष ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली (एनडीएलएस) से वाराणसी (बीएसबी) के बीच 15, 16 और 17 फरवरी 2025 को संचालित होगी। नई दिल्ली से प्रस्थान: प्रातः 05:30 बजे और वाराणसी में 14:20 बजे आगमन होगा। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन का संचालन इसलिए किया गया है ताकि श्रद्धालु कम समय में आरामदायक यात्रा कर सकें। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें आरामदायक सीटें, हाई-स्पीड यात्रा, वाई-फाई, ऑन-बोर्ड इंफोटेनमेंट, और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण दारागंज स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 16 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। यहां पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी जवानों से भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।
दरअसल, वीकेंड की वजह से महाकुंभ नगर में सुबह से काफी संख्या में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। संगम स्टेशन महाकुंभ नगर के काफी निकट है। ऐसे में यहां भीड़ न उमड़े इसके लिए यहां 16 फरवरी तक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
हालांकि, अगर यहां कोई यात्री उतर रहा है तो उसे बाहर आने दिया जाएगा, लेकिन स्टेशन पर प्रवेश किसी भी यात्री को नहीं दिया जाएगा। बता दें कि माघी पूर्णिमा के पूर्व से ही उमड़ रही भीड़ के चलते नौ फरवरी को ही प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया था। 14 फरवरी की रात 12 बजे स्टेशन खुलना था, लेकिन भीड़ को देखते हुए यह समय सीमा 16 फरवरी की रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि यात्री प्रयाग और फाफामऊ स्टेशन से ही ट्रेन पकड़े। इन स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है।