रिपोर्टर- मनोज सिंह चंदेल
राजनाँदगाँव / डोंगरगढ ब्लॉक के ग्राम भोथली के निवासी रामशरण देवांगन जिनकी आयु लगभग 80 साल है | उन्होंने अपनी मेहनत और कठोर परिश्रम से सम्पत्ति अर्जित की जिंदगी भर की अमूल्य कमाई जिससे वो अपनी जिंदगी बेहतर बना सकते थे लेकिन देश प्रेम व मानवता का परिचय देते हुए देश मे फैले कोरोना महामारी से बचने व कोरोना से लड़ने हेतु अपनी जमा पूंजी से 51000 इक्यावन हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर मानव सेवा का परिचय दिया |
रामशरण देवांगन पेशे से एक सामान्य किसान है, और साथ ही वो टेलरिंग का काम भी किया करते है | फटा पुराना कपड़ा सिलने का काम करते है। जब भी देश व प्रदेश में विषम परिस्थितियों का सामना होता है तब लोगो से सहयोग की उपेक्षा सरकार को रहती है | वे करोड़पत्तियों से अपील करती है दान करने तो कई हाथ सरकार के साथ होते है| लेकिन जब कोई गरीब 51हजार रुपये दान करे वह भी गांव का रहने वाला तो विस्वास नही होने वाली बात लगती है ऐसे ही गरीब व्यक्ति रामशरण देवांगन है जिन्होंने ने अपनी जमा पूंजी में से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार के राहत कोष में दे दी जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है
रामशरण देवांगन कोई धनाढ्य परिवार का नही है अपितु एक सामान्य किसान है व कपड़ा से बैग ,चादर,व कपड़ो का रिपेरिंग का काम करते है जिसमे मेहनत कर वह अपने व अपने परिवार का गुजर बसर करता है बावजूद उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज से यह मानव सेवा का कदम उठाया।ऐसे विषम समय मे जहां।लोग अपनी बचत को बनाये रखते है वहीं मानव सेवा ,परोपकार की भावना भी आज जिंदा रखने का अमूल्य कार्य देवांगन जी ने किया