ऑस्कर विजेता और मशहूर म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान पर लगा करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप, मद्रास कोर्ट ने भेजा नोटिस

0
13

नई दिल्ली / विवादों से दूर रहने वाले बॉलीवुड के ए आर रहमान इस वक्त एक बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। इनकम टैक्स ने उनपर एक बड़ा आरोप लगाया जा रहा है जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान रह जाएंगे। जी हां, इनकम टैक्स ने म्यूजिसियन के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है जहां उन्होंने इल्जाम लगाया है कि इनकम टैक्स की पेमेंट को लकेर ए आर रहमान ने धोखाधड़ी की है।

मद्रास हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई की और न्यायाधीश पीएस शिवज्ञानम और वी भारती की खंडपीठ ने म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान को नोटिस जारी कर दिया है। आरोप है कि म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान को साल 2011-12 में इंग्लैंड में मौजूद लिब्रा मोबाइल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए 3.47 करोड़ रुपए दिए गए थे। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत ए आर रहमान को 3 साल के लिए उस कंपनी के लिए खास तौर पर कॉलर ट्यून बनाना था।

ये भी पढ़े : सड़क में ‘पिया तू अब तो आ जा’ गाने पर ठुमके लगाते नजर आई दो बुजुर्ग महिला, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल

रहमान ने इस काम के बदले में कंपनी से कहा कि उन्हें पैसा देने की बजाय वो उनके ट्रस्ट को पैसे भेजे, हालांकि नियमों के मुताबिक ये पैसे रहमान को लेना था, लेकिन टैक्स से बचने के लिए ए आर रहमान ने उस राशि को ट्रस्ट के नाम पर लिया।