छत्तीसगढ़ के दुर्ग में फिर मध्यप्रदेश की शराब , 61 पेटी अवैध शराब खपाने के पहले आबकारी विभाग की दबिश , 4 आरोपी गिरफ्तार

0
11

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा 

दुर्ग /  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने छापा मार करवाई करते हुए भिलाई से 61 पेटी शराब जप्त की है। पुलिस को काफी लंबे समय से सूचना मिल रही थी। कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी आयुक्त ने टीम रवाना कर आरोपियों धर दबोचा।  छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 32(2), 59(क) एवं 36 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त प्रकरण में संलिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश की शराब छत्तीसगढ़ ला कर खपाया जा रहा था | जानकारी मिलते ही शारब के साथ गाड़ी को जप्त कर लिया है | फ़िलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की करवाई की जा रही है।

https://youtu.be/8veliEhAHwg