Site icon News Today Chhattisgarh

Liquor Rate: शराब के शौकीनों को लग सकता है बड़ा झटका, बढ़ाए जा सकते हैं दाम, 100 रुपये तक होगी बढ़ोतरी! जाने…

Madhya Pradesh Liquor News: मध्य प्रदेश के सुरा प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है. यहां शराब खरीदने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. अप्रैल महीने से देशी व विदेशी शराब महंगी हो जाएगी. देशी शराब पर पांच से दस रुपए तो अंग्रेजी शराब पर 100 रुपये की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. हालांकि चुनावी साल में सुरा प्रेमियों का खासा ख्याल रखा जा रहा है. चुनाव होने की वजह से यह अब तक की सबसे कम बढ़ोतरी है.

जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने दस प्रतिशत ज्यादा राशि में इस बार ठेके नीलाम करने का प्रस्ताव बनाया है. इसमें वाणिज्यिक कर विभाग नफा नुकसान देखते हुए 15 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी करने के पक्ष में है, ताकि वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लक्ष्य 13 हजार करोड़ रुपए से आगामी साल में ज्यादा राजस्व मिल सके. हालांकि अंतिम फैसला कैबिनेट में तय होगा.

884 करोड़ कमाने का लक्ष्य
बता दें कि राजधानी भोपाल में वित्तीय वर्ष 2022-23 में शराब ठेकों की नीलामी से 884 करोड़ रुपए कमाने का लक्ष्य था. 10 प्रतिशत बढ़ने के बाद इस साल 88 करोड़ रुपए अधिक मिलने की उम्मीद है.

कितनी महंगी होगी शराब
बता दें कि अभी तक मध्य प्रदेश में 200 एमएल देशी शराब का पौवा 57 रुपए का है, जो 60 रुपए तक बिकता है, जबकि कई जिलों में इसके 65 रुपए वसूल किए जाते हैं. अंग्रेजी शराब में ब्लैंडर प्राइड की बोतल 1250 रुपए की है जो 1300 रुपए, एमडी नंबर वन 550 से 600 रुपए और सिवास रीगल 2300 रुपए की है, जो अब 200 तक महंगी हो जाएगी.

उमा सरकार में हुई यह पहल
बता दें कि 2004-05 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती के कार्यकाल में नीलामी टेंडर से हुई थी, जिससे बड़े ठेकेदारों का सिंडिकेट टूटा और छोटे ठेकेदार मैदान में आए थे. हालांकि यह व्यवस्था साल भरी ही चली, फिर लॉटरी से दुकानें नीलाम होने लगी थीं.

Exit mobile version