मध्य प्रदेश अब हादसों वाले प्रदेशों में शामिल, फिर भीषण हादसा, मंडला में मिनीट्रक के पलटने से 5 की मौत, 46 घायल, बारातियों से भरी गाड़ी हादसे का शिकार, खुशियां बदली मातम में

0
8

मंडला / मध्य प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसे चर्चा में है | इसके चलते इस राज्य का नाम देश के सर्वाधिक दुर्घटनाओं वाले प्रदेशों में लिया जाने लगा है | ताजा मामले में मंडला जिले में निवासरत एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है | दरअसल बारातियों से भरी एक गाड़ी दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई | गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 46 लोग घायल हो गए | यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक मिनी-ट्रक रास्ते में पलट गया | घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर टिकरिया पुलिस थाना के पोतला ग्राम के पास हुई |

हादसे की जानकारी देते हुए मंडला जिले के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह परिहार ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब बारातियों से भरी मिनी-ट्रक ग्राम देव डोंगरी से ग्राम चंदेरा वापस लौट रहा था | उनके मुताबिक इस हादसे में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 46 अन्य लोग घायल हो गए | पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घायलों में से 34 लोगों को जबलपुर रेफर किया है और बाकि लोगों का इलाज मंडला में ही किया जा रहा है | उन्होंने बताया कि हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उन सभी के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है |

जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार बेटे की शादी के बाद दुल्हन को लेकर लौट रहा था | प्रत्शदर्शियों के मुताबिक अनियंत्रित गाड़ी अचानक हादसे के बाद पलट गई | घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया |