दिल्ली / मध्यप्रदेश में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट टालने और कोरोना वायरस को वजह बताकर 26 मार्च तक विधानसभा स्थगित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है | आज प्रारंभिक सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष समेत अन्य लोगों को नोटिस जारी कर बुधवार को जवाब प्रस्तुत करने को कहा है | बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे फिर मामले की सुनवाई होगी |
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार को स्टैंडिंग काउंसिल के जरिए नोटिस जारी किया है | इसके अलावा कांग्रेस पार्टी और स्पीकर को भी नोटिस जारी किया गया है | इसी के साथ सुनवाई को कल तक के लिए टाल दिया गया है और अब बुधवार को इस मामले पर सुनवाई होगी | बीजेपी की ओर से मुकुल रोहतगी ने अदालत में कहा कि ये पूरा मामला लोकतंत्र को जीवित रखने को लेकर है, लेकिन दूसरा पक्ष इस मामले में कृतज्ञता नहीं दिखा रहा है | इस दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मीडियाकर्मियों को कोर्ट में आने से नहीं रोका गया होगा, जिसपर उन्हें जानकारी दी गई कि कुछ मीडियाकर्मियों को अदंर आने की इजाजत है |
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यह याचिका दायर की थी | मामले में उन 22 विधायकों की एक याचिका पर भी सुनवाई हुई जिसमे कहा गया था कि स्पीकर ने छह विधायकों का इस्तीफा स्वीकार किया , लेकिन 16 विधायकों के इस्तीफे नहीं स्वीकार किये | अदालत ने वाट्सअप और ई-मेल के जरिये सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया है |