ग्वालियर / मध्य प्रदेश उपचुनाव में 28 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है | इनमे सबसे बड़ा क्षेत्र ग्वालियर चंबल है। यहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। सिंधिया सुबह 9.30 बजे अपनी मामी व पूर्व मंत्री माया सिंह के गले मिले और फिर वोट डालने पहुंचे हैं। सिंधिया ने ग्वालियर क्षेत्र के एमआई शिशु मंदिर में वोट डाला।

सिंधिया ने वोट डालने के बाद विक्ट्री साइन दिखाते हुए कहा- जनता का पूरा समर्थन भाजपा के साथ है।मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, आज 28 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। आज मैंने एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग और कर्तव्य का निर्वहन किया है।
राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही। सिंधिया ने कहा कि मेरी अपील है कि आप सभी भी अपने अधिकार का उपयोग करते हुए मतदान करें। कोविड से बचाव की सारी व्यवस्थाएं हैं। ये प्रजातंत्र के महत्व की लड़ाई है। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी सीटों पर कमल का फूल खिलेगा। ये सरकार जन हितैषी सरकार है। किसानों, महिलाओं, गरीबों और जनता की हितैषी सरकार है। इसलिए इसका कार्यकाल ऐतिहासिक होगा।’
