मध्यप्रदेश में जारी हुए 10 बोर्ड के नतीजे, भिंड के अभिनव शर्मा बने प्रदेश के टॉपर, 62.84% छात्र पास, 15 छात्रों ने अर्जित किये 100 प्रतिशत अंक

0
19

भोपाल / मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह पहला मौका है जब 10वीं के साथ 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। इसके अलावा टॉप करने वाले छात्रों को भी इस बार बोर्ड कार्यालय नहीं बुलाया गया है।

प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस साल 10वीं (mp board 10th result) की बोर्ड परीक्षा दी थी। हालांकि, कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते परीक्षाएं प्रभावित हुई थीं। इसी को ध्यान में रखते हिए बोर्ड ने इस बार रिजल्ट की प्रक्रिया में भी बदलाव किए हैं।

प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने वाले अभिनव शर्मा भिंड और सेकंड टॉपर लक्षदीप धाकड़ गुना के हैं। तीसरा स्थान हासिल करने वाली प्रियांशी और चौथे स्थान पर काबिज पवन भार्गव भी गुना के ही हैं। पांचवें स्थान पर पन्ना के चतुर कुमार त्रिपाठी हैं। छठे पर मंदसौर के हरिओम पाटीदार, सातवें पर उज्जैन की राजनंदिनी सक्सेना, आठवें स्थान पर उज्जैन के सिद्धार्थ सिंह शेखावत, नौवें पर धार के हरि प्रताप सिंह और दसवें स्थान पर इंदौर की कविता लोधी हैं।

ये भी पढ़े : देश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, एक दिन में सामने आये करीब 23 हजार नए मामले, 6 लाख 48 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या 

इस साल 10वीं की रिजल्ट में 15 छात्रों ने पूरे अंक हासिल किए हैं। टॉप 10 छात्रों में 1 भिंड, 3 गुना, 2 उज्जैन, 1 इंदौर, 1 धार, 1 मंदसौर और 1 पन्ना जिले का है।