Home Crime मध्यप्रदेश की थप्पड़ कांड वाली कलेक्टर मैडम फिर सुर्ख़ियों में, भाजपा नेता के...
रिपोर्टर – मनोज सागर
भोपाल वेब डेस्क / मध्यप्रदेश केब्यावरा जिले में 19 जनवरी को हुई सीएए समर्थन रैली में भाजपा नेता को थप्पड़ मारने के मामले में नई जानकारी सामने आई है। थप्पड़ मारने वाली राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता पर आरोप लगा है कि उन्होंने उसी दिन ड्यूटी पर तैनात 61 वर्षीय एएसआई नरेश शर्मा और एक पटवारी को भी थप्पड़ मारा था। एएसआई ने इसकी शिकायत अपने आला अफसरों से की थी। मामले में जांच के बाद डीजीपी ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बताया जाता है कि एएसआई शर्मा की सीएए के समर्थन की महारैली में ड्यूटी थी। बताया जा रहा है कि वे ब्यावरा में वैष्णो देवी मंदिर के सामने गाड़ी में बैठकर कैमरे से रैली की रिकॉर्डिंग कर रहे थे। दोपहर करीब 1:30 बजे कलेक्टर यहां पहुंची और उन्होंने शर्मा को गाड़ी से नीचे उतारकर थप्पड़ मारा। इसी तरह रैली शुरू होने के पहले मौके पर पटवारी जितेंद्र ड्यूटी कर रहे थे, तब वहां से निकलते वक्त कलेक्टर ने उन्हें फटकार लगाई और उन्हें भी थप्पड़ मारा था। जितेंद्र को थप्पड़ मारने का वीडियो बीते दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि ब्यावरा में 19 जनवरी को ही सीएए के समर्थन में भाजपा नेताओं ने रैली निकाली थी। इस दौरन राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता ने एक भाजपा नेता को तमाचा जड़ दिया था। मामले में जमकर बवाल हुआ था, साथ ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस दौरान बने माहौल से कांग्रेस ने कलेक्टर का समर्थन किया था | लेकिन अब दावं उल्टा पड़ रहा है | मामले की जांच के बाद कलेक्टर पर मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का अपराध पंजीबद्ध हो सकता है |