Madam Chief Minister Trailer: ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, धाकड़ अंदाज में आईं नजर, पॉलिटिकल ड्रामे से है भरपूर, एक्ट्रेस बोली- मैं कुंवारी हूं, तेज कटारी हूं, लेकिन सिर्फ तुम्हारी हूं, देखे वीडियो

0
13

नई दिल्ली / शकीला के बाग रिचा चड्ढा की फ़िल्म मैडम चीफ मिनिस्टर सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फ़िल्म में रिचा एक तेज़तर्रार पॉलिटिशियन का किरदार निभा रही हैं, जिसने प्रदेश के मुख्यमंत्री तक का सफ़र तय किया।मैडम चीफ मिनिस्टर का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जो इससे पहले अरशद वारसी के साथ जॉली एलएलबी और पिर अक्षय कुमार के साथ जॉली एलएलबी 2 जैसी फ़िल्में बना चुके हैं। मैडम चीफ मिनिस्टर 22 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक रिलीज़ किया गया था, जिस पर रिचा हाथ में झाड़ू थामे नज़र आयी थीं।

ऋचा बोली कि मैं कुंवारी हूं, तेज कटारी हूं, लेकिन सिर्फ तुम्हारी हूं।जनता के बीच खड़े होकर बुलंद आवाज में मैडम चीफ मिनिस्टर ऐलान कर देती हैं कि वे मुख्यमंत्री बनने को एकदम तैयार हैं।मैडम चीफ मिनिस्टर एक साथ कई अहम सामाजिक और राजनीतिक पहलुओं पर टिप्पणी करती है। रिचा के साथ सौरभ शुक्ला और मानव कौल जैसे कलाकार मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद रिचा को सोशल मीडिया में ख़ूब शुभकामनाएं और बधाइयां मिल रही हैं।

ये भी पढ़े : घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, तेज रफ़्तार बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, टक्कर से 2 लोगों की मौके पर मौत, कई यात्री गंभीर रूप से घायल, मचा कोहराम