आज शुक्रवार, इस रंग के कपड़े पहनने से सकारात्मक ऊर्जा, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, आजमाए ये नुस्खे, बनेंगे धनवान

0
22
  • पौराणिक मान्यता है कि लक्ष्मी मां को गुलाबी रंग बहुत प्रिय है. इस लिए शुक्रवार के दिन गुलाबी रंग का कपड़ा पहनने से मां बेहद खुश होती हैं. इससे भक्त पर इनकी विशेष कृपा होती है.  
  • हिंदू धर्म शास्त्रों में मां लक्ष्मी को भाग्य की देवी माना गया है. ऐसी मान्यता है कि हर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को चढ़ा हुआ इत्र लगाने और गुलाबी रंग के कपड़े पहनने से सोया हुआ भाग्य जाग जाता है और घर परिवार धन-दौलत से भर जाता है.
  • मान्यता है कि शुक्रवार के दिन धन लक्ष्मी स्वरूप को गुलाबी वस्त्र चढ़ाने से घर में धन दौलत वैभव आदि की कोई कमी नहीं होती है.
  • यदि आप शुक्रवार के दिन किसी भी व्यापार या आर्थिक सौदे के लिए जाते हैं, तो उस दिन गुलाबी कपड़े पहन कर ही जाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से बिगड़े हुए सौदे भी अपने पक्ष में आ जाते हैं.
  • गुलाबी रंग को सौम्यता और नारी शक्ति का प्रतीक का रंग माना जाता है. कहा जाता है कि गुलाबी कपड़े पहनना से आपका व्यक्तित्व सौम्य और सहृदयी बनता है.