महाराष्ट्र के नागपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने शादी के नाम पर 8 पुरुषों को ठगकर लाखों रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने इस ‘लुटेरी दुल्हन’ को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम समीरा फातिमा बताया जा रहा है। वह अपने नौवें शिकार की तलाश में थी, लेकिन उससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि समीरा एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर ठगी करती थी। हैरानी की बात यह है कि वह पढ़ी-लिखी और पेशे से टीचर है, लेकिन पिछले 15 वर्षों में उसने शादी और ब्लैकमेलिंग को अपना जरिया बना लिया। वह खासकर मुस्लिम समुदाय के संपन्न और शादीशुदा पुरुषों को निशाना बनाती थी।
समीरा फातिमा मैट्रिमोनियल साइट्स और सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने शिकार तक पहुंचती थी। फेसबुक या व्हाट्सएप कॉल के जरिए वह खुद को तलाकशुदा और एक बच्चे की मां बताकर भावनात्मक कहानियों से भरोसा जीतती। इसके बाद वह शादी कर पुरुषों को ब्लैकमेल करती और उनसे लाखों रुपये वसूलती।
एक पीड़ित ने बताया कि उसने समीरा को 50 लाख रुपये, जबकि दूसरे ने 15 लाख रुपये नकद और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दिए। यहां तक कि RBI के अधिकारियों तक को उसने अपने जाल में फंसा लिया था। पूर्व में वह गर्भवती होने का झूठा दावा कर पुलिस से भी बच निकली थी।
29 जुलाई को पुलिस ने नागपुर की एक चाय दुकान से समीरा को गिरफ्तार किया। मामले की जांच जारी है और पुलिस को शक है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।
