Lumpy Virus In MP:  लम्पी वायरस मध्य प्रदेश में दाखिल ,बढ़ा खतरा, अलर्ट पर प्रदेश ,कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला

0
19

सीहोर : लम्पी वायरस ने मध्यप्रदेश में दस्तक दे दी है | राजस्थान से सटी प्रदेश की सीमाओं में चौकसी के बावजूद राज्य में इसके मंडराते खतरे को देखते हुए कलेक्टर अलर्ट पर है | राजस्थान की सरहद पर स्थित चम्बल और मालवा के कई गांव में लम्पी के मामले सामने आये है | इस बीच लम्पी के डर की वजह से कई इलाकों में दूध की खपत कम हो गई है. इस वायरस के डर से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों ने दूध पीना कम कर दिया है|

ये भी पढ़े : जेलों में बत से बत्तर हालत में बंदी अवैध वसूली के बावजूद कैदियों को भोजन के लाले 

यह वायरस मच्छर, काटने वाली मक्खी एवं टिक्स आदि से एक पशु से दूसरे पशुओं में फैलता है | यह संक्रमण गाय एवं भैंस में मुख्यतः गोवंश में ज्यादा फैलता है |गौरतलब है कि लम्पी स्किन डिजीज पशुओं की एक वायरल बीमारी है. जो कि पॉक्स वायरस द्वारा पशुओं में फैलती है|मालवा के अलावा अब भोपाल से सटे सीहोर जिले में लंपी वायरस के संक्रमण से कुछ पशु संक्रमित हुये है |हालाँकि प्रशासन दावा कर रहा है कि उपचार के बाद पशु स्वस्थ हो चुके है| 

सीहोर के कलेक्टर ने पशुओं को बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है |मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने धारा 144 के तहत जिले में पशु मेले और पशु हाट बाजारों पर प्रतिबंध लगाया है | इसके साथ ही सीहोर जिले की सीमा क्षेत्र में पशुओं का परिवहन प्रतिबंधित किया गया है |

ये भी पढ़े : स्पा सेंटर में सेक्स मसाज ,7 लड़कियों और 13 लड़कों को पुलिस ने पकड़ा

अन्य जिलों, राज्यों से सीहोर जिले की सीमा क्षेत्र में पशुओं के परिवहन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है | कलेक्टर के निर्देश में कहा गया है कि शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं में प्रदाय किये जाने वाले पशु इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे | यह आदेश 16 सितम्बर 2022 से आगामी आदेश पर्यन्त प्रभावशील रहेगा तथा प्रभावशील अवधि में आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी |

ये भी पढ़े : राज्यपाल रमेश बैस के रवैये से झारखण्ड की कॉमेडी सर्कस में दिलचस्प बवाल