Lucknow Earthquake : लखनऊ में भूकंप, हजरतगंज में पांच मंजिला इमारत गिरी, 40-50 से ज्यादा लोग दबे,3 की मौत,NDRF,SDRF मौके पर

0
19

लखनऊ: लखनऊ में कुछ लोगो ने अचानक भूकंप के झटके जैसा एहसास किया है। इसके साथ ही हजरतगंज में पांच मंजिल की इमारत अचानक गिर गई । बताया जाता है कि इस अपार्टमेंट में सौ से ज्यादा परिवार रहते हैं, जो मलवे में दब गए थे । मौके पर पुलिस, प्रशासन के साथ NDRF,SDRF और फायर ब्रिगेड की टीम ने फ़ौरन राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

मौके पर चारो तरफ चीख पुकार के बीच बचाव दल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।घटना स्थल पर दो दर्जन से ज्यादा बुलडोजर से मलबा हटाया जा रहा हैं। 2 दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में तत्परता दिखाई। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टुकड़ियां बचाव कार्य में जोर-शोर से जुटी है। घटना देर रात की बताई जाती है।  

जानकारी के मुताबिक इस पांच मंज़िला इमारत में 15 परिवार दबे हुए थे । 3 शवों को निकाला गया है। कुछ के अभी भी दबे होने की आशंका है। हजरतगंज इलाके के वजीर हसन रोड पर अलाया अपार्टमेंट नाम की पुरानी बिल्डिंग अचानक गिरने से हड़कंप मच गया है। कई घंटो की मशक्कत के बाद भी बिल्डिंग में कई लोगो के दबे होने की संभावना जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। SDRF, NDRF की टीम मौके पर मौजूद है। 3 शव बरामद हुए हैं। लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: IAS Ankit Ananad: सुर्ख़ियों में आईएएस अंकित आनंद

वजीर हसनगंज रोड पर बिल्डिंग गिरने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हालात का जायजा लिया है। बताते है कि हजरतगंज के वजीर हसन रोड पर बनी इस बिल्डिंग को 2010 में याजदान बिल्डर ने बनाया था। बताया जा रहा है कि इसके बेसमेंट में कई दिनों से काम चल रहा था। इस बीच बेसमेंट में करीब तीन फिट तक खोदाई कर दी गई थी। इससे भूकंप के झटके जैसी आवाज़ के साथ बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। पांच मंजिल की इस इमारत में 12 फ्लैट हैं। इसमें कांग्रेस नेता जिशान हैदर और सपा नेता अब्बास हैदर का भी परिवार रहता है। 

यू-ट्यूब पर हमारे लेटेस्ट वीडियो को देंखे 👉साजिशो का गढ़ बना छत्तीसगढ़,देखिए यह खास रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव के साथ….


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCTZ6vlngQucbMKbQtyKA05A