Lucknow Couple Video : स्कूटी के बाद अब लखनऊ में कार की खुली छत पर इश्क लड़ाते दिखे कपल, देखे वीडियो वायरल

0
23

Lucknow Couple Video : लखनऊ में एक प्रेमी जोड़े का सरेआम प्रेम प्रसंग फिर से वायरल हो गया है। हाल ही में एक कपल द्वारा स्कूटी पर अश्लील हरकत करने के बाद अब एक और कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ये वीडियो लखनऊ के पॉश लोहिया पथ इलाके का है, जिसमें एक कपल मस्ती करते हुए कार के सनरूफ से बाहर झांकता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी लाइक्स मिल रहे हैं और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

वीडियो शूट करने वाले बोले- तेजी से बदल रहा है शहर
कार सनरूफ से रोमांस कर रहे कपल का वीडियो पीछे चल रहे दूसरे वाहन से शूट किया गया है. वीडियो शूट करने वाले आपस में बात भी कर रहे हैं, जिसमें उनकी बातों को साफ सुना जा सकता है. एक व्यक्ति दूसरे से कह रहा है कि शहर तेजी से बदल रहा है. पहले ऐसे काम उत्तर प्रदेश की राजधानी में बेहद असामान्य माने जाते थे.

इससे पहले हुआ था स्कूटी पर रोमांस का वीडियो वायरल
कुछ दिन पहले लखनऊ का ही एक अन्य कपल वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक लव कपल को स्कूटी पर बैठकर आपस में किस करते हुए देखा गया था. यह वीडियो लखनऊ के एक अन्य पॉश एरिया हजरतगंज का था. बाद में लखनऊ पुलिस ने स्कूटी सवार युवक को मोटर व्हीकल एक्ट तोड़ने और अश्लीलता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.

सोमवार को सामने आया है नया वीडियो
लखनऊ के लोहिया पथ का बताया जा रहा नया कार सनरूफ रोमांस (Lucknow Car Sunroof Romance Video) सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. करीब 30 सेकेंड लंबे इस वीडियो में काले व सफेद कपड़े पहने एक लव कपल एक काले रंग की कार सनरूफ खोलकर बाहर झांक रहा है. इस दौरान कोई और कार चला रहा है. सनरूफ से बाहर झांक रहा कपल आपस में एक-दूसरे को गले लगाते और किस करते हुए दिखाई दे रहा है. बता दें कि चलती कार की सनरूफ खोलकर बाहर झांकना अपराध है. इसके लिए जुर्माना लगाया जा सकता है.