CG Election : मतपेटियों में कैद हुआ भाग्य, उड़ी रातों की नींद, अब 23 दिसम्बर का इंतजार

0
10

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चार नगर निगम सहित कुल 15 निकायों के लिए मतदान की प्रक्रिया 20 दिसंबर को पूरी कर ली गई है। चुनावी मैदान में अपने भाग्य की आजमाइश कर रहे पार्षद प्रत्याशियों का भविष्य अब मतपेटियों में कैद हो चुका है।

राजधानी रायपुर के बिरगांव के अलावा दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम, चरोदा नगर निगम और रिसाली नगर निगम के अलावा पांच नगर पालिका व छह नगर पंचायतों में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। इन सभी नगरीय निकायों में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों के लिए मतदान तो हो चुका है लेकिन अब 23 दिसंबर को आने वाले परिणाम का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है।

इन सभी चुनावी क्षेत्रों में कुछ छुटपुट झड़प के बीच मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई है। राजनीतिक दल के दिग्गजों ने कहीं कहीं पर व्यवस्थाओं को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। हालांकि इसका ज्यादा असर प्रदेश के इन सभी नगरीय निकायों में देखने में नहीं आया है।

मतदान संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों में जहां बेचैनी है तो वहीं राजनीतिक दलों के दिग्गजों का अपना-अपना दावा है। कांग्रेस के दिग्गज मंत्री रविंद्र चौबे ने दावा किया है कि शत प्रतिशत निकायों में कांग्रेस की ही सत्ता स्थापित होगी। तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व अजय चंद्राकर का दावा है कि इस बार पासा पलट चुका है और भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास ज्यादा नजर आ रहा है।

बहरहाल इन राजनीतिक दावों के बीच अब इंतजार केवल परिणाम के दिन यानी कि 23 दिसंबर का है जब मत पेटियां खुलेंगी और उसमें कैद प्रत्याशियों का भाग्य परिणाम के तौर पर सामने आएगा।