राजधानी में एलपीजी गैस टेंकर और डंफर में हुई भिड़ंत , ट्रक में ही फंसा रह गया ड्राइवर , देखे वीडियों   

0
7

रायपुर / राजधानी रायपुर से सटे छेरीखेड़ी इलाके में हाइवा और एलपीजी गैस कैप्सूल आपस में भीड़ गए |  हादसे में कैप्सूल का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची है।हादसे में घायल ड्रायवर का नाम रवि साव है जो झारखंड के गिरीडीही का रहने वाला है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि LPG गैस कैप्सूल वाहन लेकर ड्रायवर जबलपुर से मंदिर हसौद HP डिपो जा रहा था। इस बीच छेरीखेड़ी में उसने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस वाहन के साथ मौके पर पहुंची और घायल ड्रायवर को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे के बाद आवागमन भी थोड़ी देर बाधित रही जिसे थोड़े देर में ही पुनः सुचारु कर दिया गया।