
देशभर में तेल विपणन कंपनियों ने एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के लिए अहम घोषणा की है। 1 सितंबर 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडरों की कीमतों में कटौती लागू कर दी गई है। हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
घरेलू सिलेंडर की कीमतें
दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 853 रुपये बनी हुई है। हैदराबाद में 905 रुपये, चेन्नई में 868.50 रुपये, बेंगलुरु में 855.50 रुपये और विजयवाड़ा में 877.50 रुपये पर यह उपलब्ध है। छोटे 5 किलो वाले सिलेंडरों की दरें भी लगभग स्थिर हैं।
कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट
कमर्शियल उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 19 किलो वाले सिलेंडरों के दाम घटाए गए हैं। दिल्ली में इसकी नई कीमत 1580 रुपये हो गई है। हैदराबाद में 1850 रुपये, बेंगलुरु में 1652.50 रुपये, चेन्नई में 1737.50 रुपये, विजयवाड़ा में 1737 रुपये और विशाखापत्तनम में 1632 रुपये तय की गई है।
असर और आगामी स्थिति
घरेलू उपभोक्ताओं को इस बार कोई राहत नहीं मिली, लेकिन व्यवसायिक उपयोगकर्ताओं की लागत में कमी आएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि तेल कंपनियां बाजार की स्थिति के आधार पर समय-समय पर दरों में संशोधन करती रहती हैं, जिससे भविष्य में भी बदलाव संभव है।