प्रेमी ने आठ महीने की प्रेग्नेंट प्रेमिका की यू ट्यूब देखकर कराई डिलीवरी , बच्चे की गई जान , युवती की भी जिंदगी खतरे में , अस्पताल में इलाज जारी , दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में प्रेमी-प्रेमिका , पुलिस ने दर्ज किया मामला , प्रेमी गिरफ्तार  

0
11

तिरुवल्लुर वेब डेस्क /  तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी यूट्यूब देखकर अपनी प्रेमिका की डिलीवरी खुद करने लगा | इसका नतीजा इतना भयानक हुआ कि युवती जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है, जबकि बच्चे की जान चली गई | 

मामला दर्ज कर तिरुवल्लुर पुलिस तफ्तीश में जुटी है |  जिले की पाथिरवेदु पुलिस ने गुरुवार को एक 27 वर्षीय व्यक्ति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया | यह पाया गया कि उसने अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका के गर्भ से भ्रूण को निकालने के लिए बॉटकेड सर्जरी की थी | दरअसल यह शख्स कुछ नया करना चाहता था , इसलिए उसने प्रेमिका को अस्पताल में दाखिल करने के बजाये खुद डिलीवरी करवाने का फैसला लिया | 

DEMO PIC

पुलिस ने मीडिया को बताया कि 27 वर्षीय शख्स कमारपालयम का रहने वाला है | वह एलपीजी सिलेंडर कंपनी में काम करता है | उसने अपनी प्रेमिका को यू ट्यूब जरिये डिलीवरी कराने के लिए राजी कर लिया था | प्रेमी-प्रेमिका दोनों कथित तौर पर दो साल से एक-दूसरे के प्यार में थे, युवती एक स्थानीय कॉलेज में दूसरे साल की बी कॉम की छात्रा थी | लिव इन रिलेशनशिप में रहने से लड़की आठ महीने की प्रेग्नेंट थी |

दरअसल दोनों ने शादी के बजाये लिविंग रिलेशनशिप में रहना इसलिए मुनासिब समझा क्योकि लड़के के परिवार ने उनकी शादी का विरोध किया था | इसके बाद दोनों ने फैसला किया था किसी के बताए बगैर डिलीवरी करेंगे |  दोनों एक फार्म में पहुंचे और वहां यू ट्यूब के जरिये डिलीवरी प्रक्रिया शुरू की | इस दौरान मामला बिगड़ गया | युवती के शरीर से बुरी तरह खून निकलने के बाद जब लड़का पास के अस्पताल में उसे लेकर गया तो डॉक्टर्स दंग रह गए | लड़की को तत्काल ऑपरेशन थियेटर में भर्ती कराया गया | लड़की ने वहीं एक मृत बच्चे को जन्म दिया | इसके उपरांत डॉक्टरों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी | प्रेमी युवक को अस्पताल परिसर के अंदर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | पुलिस के मुताबिक युवती की हालत बेहद गंभीर है | फ़िलहाल आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर विवेचना की जा रही है |