प्रेमी ने ही प्रेमिका को उतारा मौत के घाट , शादी से इंकार करने पर ले ली जान , आरोपी गिरफ्तार |       

0
33
प्रेमप्रकाश शर्मा / 

जशपुर / छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बीते 14 नवंबर को गुल्लू जलप्रपात में एक छात्रा का शव बरामद  किया गया था | इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है | पुलिस का दावा है कि छात्रा के प्रेमी ने ही हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था | दरअसल प्रेम संबंध होने के बाद भी शादी से इंकार करने से नाराज़ प्रेमी ने ही अपने प्रेमिका की हत्या की थी | पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर क़ानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है | 

जशपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्रा जशपुर के महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में पढ़ती थी | वही हत्या का आरोपी युवक हीरालाल भगत डांड़टोली का रहने वाला है | पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मृतिका के साथ बीते ढाई साल से उसका प्रेम संबन्ध था | दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे | आरोपी हीरालाल ने पुलिस को बताया कि लड़की के परिवार वाले उसकी शादी किसी और से करने की तैयारी कर रहे थे | जिसके बाद से लड़की भी उससे दूरियां बनाने लगी थी , और शादी करने से भी इंकार कर दिया था | वारदात वाले दिन दोनों गुल्लू जलप्रपात घूमने आए थे | इस बीच बातों  बातों में मृतका ने आरोपी को बताया कि उसकी शादी कही और तय हो गई है | इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हुई | आरोपी युवक मृतिका की बात से इस कदर गुस्सा हुआ कि उसने तैश में आकर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी |  जशपुर के सन्ना थाना प्रभारी सिरिल एक्का ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है |