Love story: इश्क का खुमार ऐसा की नाज़नीन से नैंसी बनी लड़की, टिकटॉक के जरिए प्यार,दीपक संग नैंसी ने लिए सात फेरे

0
22

मंदसौर:सोशल मीडिया का खुमार युवा वर्ग के सिर चढ़कर बोल रहा है।सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई मुलाकात शादी में बदल गई। मध्यप्रदेश के गुना की रहनेवाली नाज़नीन ने इश्क की खातिर धर्म, स्थान, परिवार सब कुछ छोड़कर दीपक संग सात फेरे लेने मंदसौर पहुंच गई।

ताजा मामला मंदसौर का है।यहां रहने वाले दीपक को गुना की नाज़नीन से प्यार हो गया। युवक युवती ने लव मैरिज कर लिया।अब नाज़नीन नैंसी गोस्वामी के नाम से जानी जाती है। दोनों के मोहब्बत की दास्तां भी काफी दिलचस्प है। गुना जिले के कुंभराज इलाके की रहने वाली 19 साल की नाज़नीन,ने नौवीं तक पढ़ाई की है।नाज़नीन की मुलाकात दीपक गोस्वामी से टिकटॉक के जरिए हुई थी।

दरअसल,दीपक शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया करता था। नाज़नीन टिकटॉक पर दीपक को लगातार फॉलो किया करती थी। इस दौरान दीपक को नाज़नीन से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। हालांकि दोनों ही परिवारों को रिश्ता मंजूर नहीं था। इसी साल मई में दीपक की शादी तय हो गई, जबकि नाज़नीन के परिवार वाले भी उसका निकाह दूसरी जगह करने वाले थे। शादी से पहले ही दीपक और नाज़नीन घर से भाग निकले।घर से भागने के बाद नाज़नीन ने सनातन धर्म अपनाने का फैसला कर लिया।इस बात पर दीपक के परिवार वालों ने शादी की सहमति दे दी।

नाज़नीन अब नैंसी गोस्वामी बनकर दीपक के साथ सात फेरों में बंध चुकी है।नैंसी गोस्वामी ने बताया कि बिना किसी दबाव में वो धर्म परिवर्तन कर रही है।उसने बताया कि उसने ही दीपक को प्रपोज किया था। इसके बाद दीपक ने शादी के लिए रजामंदी दी थी। दोनों के ही बालिग होने की वजह से हिंदू रीति रिवाज के साथ नव दांपत्य जीवन में बंध गए हैं। दीपक के भी परिजनों ने शादी स्वीकार कर ली है।