लव, सेक्स और धोखा : पहले फेसबुक पर हुई दोस्ती, फिर लड़की को शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध , फिर दे दिया धोखा , पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया अपराध , आरोपी फरार

0
23

रायपुर / सोशल मीडिया के माध्यम से जान पहचान बढ़ाकर युवतियों को झांसे में लेने और उनका दैहिक शोषण की घटनाएं अब आम होती जा रही है | देश के कई इलाकों से अक्सर ऐसे मामले आए दिन सामने आते है | ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है | यहां एक युवक ने पहले फेसबुक के जरिए युवती से दोस्ती की और जान- पहचान बढ़ाई | फेसबुक पर दोनों की चैटिंग होने लगी। युवती की तस्वीरों और पोस्ट पर युवक तारीफों के पुल बांधा करता था।

युवती को भी उसकी बातें पसंद आने लगीं। धीरे-धीरे फेसबुक की यह बात-चीत फोन नंबर लेने-देने का जरिया बन गई। इसके बाद बातें फोन पर होने लगीं। युवक-युवती ने आपस में प्रेस का इजहार किया। इसके बाद उसे शादी का झांसा देकर उसने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। ये भी जानकारी सामने आई ही कि युवक पहले से शादीशुदा है | फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय युवती डोंगरगढ़ की रहने वाली है। जिसकी रायपुर निवासी अजय कुमार से फेसबुक में दोस्ती हुई। अजय अक्सर युवती से मिलने जाता था। कुछ दिन पहले आरोपित शादी का झांसा देकर कोटा स्थित अपने फुफा के मकान घर लेकर आया और शारीरिक संबंध बनाया।

जब युवती शादी की बात कही तो अजय ने शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़े :’कलियुग की द्रौपदी’, ब्रेकअप के बाद प्रेमी-प्रेमिका के बीच छिड़ी जंग , मोबाइल डीपी पर एक्स गर्लफ्रेंड की तस्वीर लगाकर कलियुग की द्रौपदी का स्लोगन लिखना पड़ा भारी , प्रेमी को हवालात की सैर कराकर ही मानी पूर्व प्रेमिका , पढ़े दिलचस्प खबर