लव जिहाद अब दंडनीय अपराध के दायरे में, 5 साल तक की सजा का प्रावधान, मध्यप्रदेश में कड़ा कानून बनाने जा रही सरकार, मुख्यमंत्री का ऐलान- जल्द कानून होगा पास

0
10

रिपोर्टर – मनोज सागर

भोपाल / देश में लव जिहाद के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही लव जिहाद की रोकथाम को लेकर कानून बनाने जा रही है | लव जिहाद के दोषी लोगों को 5 साल तक की सजा हो सकती है | राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने न्यूज़ टुडे से कहा कि जल्द ही उनकी सरकार विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाएगी | उन्होंने बताया कि यह गैर-जमानती अपराध होगा और दोषियों को पांच साल तक की सजा का प्रावधान होगा | मध्यप्रदेश से पूर्व लव जिहाद के खिलाफ यूपी सरकार भी कानून बनाने का ऐलान कर चुकी है |

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में शिवराज सरकार लव जिहाद को लेकर धर्म स्वातंत्र्य कानून के लिए विधेयक पेश करेगी | उन्होंने बताया कि कानून बन जाने के बाद इस अपराध पर गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज कर 5 साल तक की कठोर सजा दी जाएगी |

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र के मुताबिक, लव जिहाद में सहयोग करने वालों को भी मुख्य आरोपी की ही तरह सज़ा दी जाएगी | उनके मुताबिक शादी के लिए धर्मांतरण कराने वालों को भी सजा देने का प्रावधान इस कानून में रहेगा | हालांकि स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए सम्बंधित शख्स को एक महीने पहले कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देना होगा |

ये भी पढ़े :अच्छी खबर : देश में कोरोना वैक्सीन तैयार, पहले फेज में छह करोड़ लोगों के लिए तैयार हुआ डोज, दो से छः चरणों में टीकाकरण कर सभी नागरिकों को मुफ्त मुहैया होगी वैक्सीन, मास्टर प्लान भी हुआ तैयार

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने बतया कि जोर जबर्दस्ती या बलपूर्वक की गयी शादी, धोखे से पहचान छिपाकर की गई शादी को इस कानून के बाद रद्द माना जायेगा | उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून की जरूरत पर बल दे रहे है | उन्होंने साफ कर दिया है कि मध्यप्रदेश में ऐसे मामले सामने आने पर उससे सख्ती से निपटा जाएगा | उन्होंने कहा कि देश के तमाम राज्यों को भी लव जिहाद के खिलाफ कानून को अमली जामा पहनाना चाहिए |