प्यार हो तो ऐसा : वेलेंटाइन डे और शादी की 23वीं सालगिरह पर पति ने दिया ऐसा गिफ्ट कि बच गई पत्नी की ज़िंदगी, बोले- ‘इसे मेरा प्यार समझें या मेरा कर्तव्य’

0
6

दिल्ली / इस वेलेंटाइन डे के मौके पर, आज के दिन लोग अपने चाहने वालों के सामने अपने प्यार का इजहार करते है। लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं। ऐसे में अपने प्यार को बचाने के लिए एक पति ने अपनी पत्नी को खास तोहफा दिया है।अहमदाबाद की रहने वालीं रीता पटेल को वैलंटाइंस डे पर अपने पति की ओर से ऐसा तोहफा मिला है जिसने उसकी जिंदगी बचा दी ।

रीता पटेल ऑटोइम्यून किडनी की बीमारी से पीड़ित है | उनके पति विनोद पटेल ने उन्हें अपनी किडनी देने का फैसला किया है। दोनों की जांच की गई है और उन्हें किडनी प्रत्यारोपण के लिए उपयुक्त पाया गया। विनोद आज अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में अपनी पत्नी को किडनी डोनेट करेंगे। डॉक्टरों के अनुसार, ऑटोइम्यून बीमारी में इम्यून सिस्टम जो आमतौर पर संक्रमण से शरीर की रक्षा करती है, गलती से शरीर के स्वस्थ भागों पर हमला करती है।

अहमदाबाद में डॉ. सिद्धार्थ मवानी ने न्यूज़ टुडे को बताया कि ‘रीता बेन ऑटोइम्यून किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं और पिछले 3 वर्षों से दवा पर हैं। इस शिथिलता के कारण प्रतिरक्षा प्रणाली जो आमतौर पर शरीर को संक्रमण से बचाती है, शरीर के स्वस्थ हिस्सों पर हमला करती है। इस मामले में ये गुर्दे है। आज सर्जरी की जाएगी। पहली बार वेलेंटाइन डे पर हम सर्जरी करेंगे। हम उत्सुक हैं।’वहीं विनोद ने कहा कि अपनी पत्नी की पीड़ा को देखते हुए उन्होंने अपनी किडनी डोनेट करने का फैसला किया। मेरी पत्नी पिछले तीन सालों से इस बीमारी से पीड़ित है लेकिन वह धीरे-धीरे गंभीर जटिलताओं के साथ विफलता की ओर बढ़ रही थीं। 

उसे एक महीने पहले डायलिसिस पर रखा गया था। उसका दर्द देखकर मैंने अपनी किडनी डोनेट करने का फैसला किया। वह 44 साल की हैं। मैं समाज को यह संदेश देना चाहता हूं कि सभी को अपने साथी का सम्मान करना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।अपने पति का आभार व्यक्त करते हुए रीता ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उनके पास एक अद्भुत साथी है जिसने मुश्किल समय में उनका साथ दिया। उन्होंने बताया, ‘मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। मेरे पति ने मुझे बताया कि वह अपनी एक किडनी मुझे डोनेट करेंगे और हम दोनों साथ रह सकते हैं। मैं खुद को खुश किस्मत मानती हूं कि मैं फिर से जी पाऊंगी। मैं अपने पति और अपने परिवार की शुक्रगुज़ार हूं।’

ये भी पढ़े :कुत्ते से ऐसा प्यार कि मालिक ने बनाया करोड़पति, इस शख्स ने अपने पालतू कुत्ते ‘लुलू’ के नाम कर दी 36 करोड़ की संपत्ति, जानिए कहां की है ये अनोखी घटना