जंजीरों में जकड़ा प्यार, प्रेमी के साथ भाग न जाए लड़की, इसलिए घरवालों ने जंजीर से बांधा, पुलिस और महिला आयोग में शिकायत, हफ्ते भर से बंधक थी युवती, पड़ोसियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने छुड़ाया

0
23

अमृतसर वेब डेस्क / प्रेमी प्रेमिकाओं को जंजीरों से जकड़े जाने के सीन पुरानी फिल्मों में काफी दिखा करते थे | लेकिन मौजूदा दौर में ऐसी घटनाएं गाहे-बगाहे ही सामने आती है | कहा जाता है कि प्रेम करना गुनाह नहीं है , और ना ही प्रेमी-प्रेमिका जमाने से डरते है |

प्यार झुकता नहीं , लेकिन अमृतसर में प्यार को झुकाने की भरपूर कोशिश हो रही है | इसके चलते एक युवती को जंजीरों से जकड़ दिया गया है | दरअसल उसे एक परिचित युवक से प्यार करने की सजा भुगतनी पड़ रही है | उसके परिजनों को अंदेशा है कि उनकी बेटी कही अपने प्रेमी के साथ घर से भाग न जाए ? इसलिए उसे जंजीर से बांध दिया गया है |

प्रेमिका को जंजीरों से जकड़े जाने की घटना वाकई चौंकाने वाली है | लोगों को जब पता पड़ा कि अमृतसर के गोपाल मंडी में निवासरत एक परिवार की युवती को जंजीरों से जकड़ दिया गया है , तो वे उसके घर गए | उन्होंने इस घटना को सच पाया | लोगों के मुताबिक युवती के परिजनों को आशंका है कि उनकी बेटी अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर सकती है |

इस डर की वजह से उन्होंने उसे जंजीरों से बांध दिया है | उनके मुताबिक यह मामला ऑनर स्टेटस का है | लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और महिला आयोग को दी |

जब इस बात की सूचना एक समाज सेवी संस्था को मिली तो उसने पुलिस के साथ मौके पर जाकर युवती को छुड़वाया | जानकारी के मुताबिक युवती एक स्थानीय युवक से प्रेम करती थी | घर वाले उसकी शादी के लिए राजी नहीं है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर शुरू , रोजाना दर्जनों नए मामले , आज फिर मिले 63 पॉजिटिव मरीज , 628 हुई एक्टिव केस की संख्या , आधा दर्जन से ज्यादा  जिलों में बढ़े मरीज, एक ही जिले से 40 नए मामले , हो जाये सतर्क  

इसलिए परिजनों ने उसे बीते 7 दिनों से जंजीरों से बांध कर रखा था | फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है | बताया जाता है कि प्रेमी-प्रेमिका दोनों बालिग है | उनकी जान के खतरे को देखते हुए पुलिस ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है |