सावन में प्रेम रोग, गगन चुंबी मोबाइल टावर पर चढ़ा प्रेमी, प्रेमिका को मौके पर बुलाने की रखी मांग, पसोपेश में पुलिस, लेट लतीफी की तो टावर से कूद कर जान देने की धमकी दी प्रेमी ने, छत्तीसगढ़ के कांकेर की घटना, देखे वीडियों

0
13

रिपोर्टर – राकेश शुक्ला 

कांकेर / सावन के महीने में कई नौजवानों के दिल में प्रेम की ऐसी पींग दिखाई दे रही है कि वे अपनी जान तक देने में उतारू है | एक प्रेमी काफी ऊँचे मोबाइल टावर से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है | उसकी मांग है कि फौरन उसकी प्रेमिका को बुलाया जाए | मौके पर पुलिस मौजूद है |

https://youtu.be/jdu7Josfg1w

यही नहीं इस टॉवर के इर्द-गिर्द लोगों की भीड़ भी  जुटी है | इस प्रेमी के परिजन और चिरपरिचित लोग उससे नीचे उतरने की गुहार लगा रहे है | लेकिन प्रेमी अपनी राग अलाप रहा है | उसने धमकी दी है कि यदि जल्द ही उसकी प्रेमिका मौके पर नहीं पहुंची तो वो टॉवर से कूदकर अपनी जान दे देगा | मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोरर थाना क्षेत्र के  किशनपुरी गांव का है |