लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद: नए पुलिस कमिश्नर ने पूर्व कमिश्नर के आदेश को पलटा

0
8

नासिक: नासिक पुलिस कमिश्नर जयंत नायकनवरे ने पूर्व कमिश्नर के लाउडस्पीकर को लेकर जारी आदेश को वापस ले लिया है. दरअसल, पूर्व कमिश्नर दीपक पांडेय ने नासिक में मस्जिदों के 100 मीटर के दायरे में अजान से 15 मिनट पहले और बाद में लाउडस्पीकर पर कोई भी धार्मिक भजन और गाने न बजाने का आदेश दिया था. कई हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई थी. अब नासिक पुलिस कमिश्नर जयंत नायकनवरे ने इस फैसले को वापस ले लिया है. हालांकि, लाउडस्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का 2005 का ही आदेश जारी रहेगा.

इससे पहले पूर्व कमिश्नर दीपक पांडेय ने आदेश जारी किया था कि लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा या भजन बजाने के लिए परमिशन लेनी होगी. इसके अलावा अजान से पहले और बाद में 15 मिनट के भीतर इसकी अनुमति नहीं होगी. मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में इसकी इजाजत नहीं होगी. उन्होंने कहा था कि यह आदेश शांति और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिया गया है. उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद जारी है. दरअसल, हाल ही में राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने को लेकर अल्टीमेटम जारी किया था. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो मनसे के कार्यकर्ता मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. इन सबके बीच नासिक के पूर्व पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय ने आदेश जारी किया था कि हनुमान चालीसा बजाने के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी.