Cg News: KSK पॉवर प्लांट के कोयले पर खिला “कमल”,मुसीबत में “बघेलखण्ड” 2 हजार करोड़ के “बिजली घर” का सौदा किसके नाम…?,छत्तीसगढ़ में ED के छापो में तेजी

0
16

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कारोबारी अफसरों और उद्योगपतियों के नए ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी है। इसी कड़ी में लगभग आधा दर्जन नए अड्डों पर ED ने अपना रुख किया है। बताते है कि पहले कोल कारोबारियों पर शिकंजा कसने के बाद ED ने शराब लॉबी के खाली गिलास पर अपनी निगाहें गड़ा दी है। बताते है कि आबकारी विभाग के आय-व्यय का हिसाब-किताब शुरू हो गया है। इसके तहत आबकारी विभाग के कर्ताधर्ता ए पी त्रिपाठी से पूछताछ की जा रही है। बताते है कि बघेलखण्ड की आय के मुख्य श्रोतो में कोयला,शराब,रेत के ठेके और खदानों का आवंटन प्रमुख है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली दौरा ख़त्म कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जल्द रायपुर लौटने के आसार बताए जाते है। बताया जा रहा है कि आज शाम राजभवन में हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री की मौजूदगी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बताया जाता है कि बतौर प्रोटोकॉल मुख्यमंत्री की गरिमामय उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ेगी। ये और बात है कि बतौर आरोपी “बघेलखण्ड” के अपराधों से राज्य की न्यायिक व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। बल्कि अदालतों का बोझ भी बढ़ रहा है। 

छत्तीसगढ़ में ED की छापेमारी का दायरा लगातार बढ़ते जा रहा है। बताते है कि “चिप्स” घोटाले में सुर्ख़ियों में रहे “क्षितिज” चंद्राकर की तलाश की जा रही है। क्षितिज “रियासत-ए-बघेलखण्ड” के दामाद बताए जाते है। बताते है कि “चिप्स” में घोटालो की बुनियाद सौम्या चौरसिया और क्षितिज ने ही रखी थी। जबकि बिलासपुर में मुख्यमंत्री बघेल के तंत्र पूजा साधक के के श्रीवास्तव से जुड़े ठिकानो पर भी ED की छापेमारी जारी है। इस छापेमारी के बीच जांजगीर-चांपा के  KSK पावर प्लांट का मामला सुर्ख़ियों में है। 

ईडी की सबसे चौकाने वाली छापेमारी पिछले 24 घंटे से जांजगीर-चांपा और रायगढ़ में जारी है। बताते है कि KSK पावर प्लांट की बिक्री का मामला जाँच के दायरे में है। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े इस पावर प्रोजेक्ट में से एक KSK का सौदा करीब 2 हज़ार करोड़ में तय किए जाने संबंधी दस्तावेजों के सामने आने की खबर आ रही है।सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री बघेल के करीबी उद्योगपति कमल सारडा की अगवाई में इस पावर प्लांट के सौदे की रूपरेखा तय की गई थी। 

बताते है कि KSK पावर प्लांट के मालिकाना हक़ से जुड़े अधिकार प्राप्त व्यक्ति सिंगापुर में निवासरत है। रायपुर टू सिंगापूर कनेक्शन को लेकर मुख्यमंत्री बघेल की करीबी उपसचिव सौम्या चौरसिया सुर्ख़ियों में है। बताते है कि ED की एक जांच में मनी लॉन्ड्रिंग और आपराधिक गतिविधियों में उसकी लिप्तता भी पाई गई है। इस मामले में एजेंसियों ने सौम्या चौरसिया के आरोपी भाई अनुराग और नवनीत से पूछताछ की थी। 

बताते है कि अभियुक्त सौम्या चौरसिया ने सिंगापुर में एक मोबाइल कंपनी के सर्वर से अपनी आपराधिक कृत्यों से जुडी चैट डिलीट करवाई थी।बताते है कि पावर प्लांट के सौदों को उसके माध्यमों से ही अंजाम दिया गया था।बताया जाता है कि “बघेलखण्ड” के मुख्यमंत्री प्रदेश के कोल कारोबार पर अपना एकक्षत्र राज स्थापित करने में जुटे थे। इसके लिए अखिल भारतीय सेवाओं के कई अधिकारी किसी गिरोह के लठैत और वसुलीबाजो की तर्ज पर अपने कर्तयव्यों का निर्वहन कर रहे थे। 

बताया जा रहा है कि KSK में छापेमारी के उपरांत ED की टीम ने उद्योगपति कमल सारडा की कंपनी से जुड़े चीफ अकाउंट मैनेजर और 2 चार्टेड अकाउंटेंट को अपने कब्जे में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है,जबकि कांग्रेस के “चंदा मामा” और बीजेपी के नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्रो के ठिकानो से जब्त कारोबारी दस्तावेजों के आधार पर पूछताछ शुरू की है। बताते है कि दोनों “राजकुमारों” को ED के दफ्तर लाया गया है।

ये भी पढ़े:छत्तीसगढ़ में ED की रेड का बढ़ा दायरा,मुख्यमंत्री बघेल रातों रात दिल्ली रवाना KSK पावर प्लांट का सिंगापूर कनेक्शन चर्चा में

सूत्रों के मुताबिक पावर प्लांट की खरीदी बिक्री को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की पड़ताल की जा रही है। बताते है कि KSK प्लांट में छापेमारी की खबर लगते ही देर शाम मुख्यमंत्री बघेल ने अचानक दिल्ली की उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का काफिला देर रात देखकर कई यात्रियों ने हैरानी जताई थी।

ईडी की छापेमारी के बीच रायपुर में नौकरशाहों और उद्योगपतियों की सुध लेने के बजाए आनन-फानन में मुख्यमंत्री को दिल्ली कूच करते देख यात्री हैरानी जता रहे थे। ED के छापो का बढ़ता दायरा देख,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दिल्ली यात्रा आखिर क्या गुल खिलाती है,यह तो वक्त ही बताएगा ? फिलहाल तो मुख्यमंत्री का दिल्ली दर्शन खोज का विषय बताया जा रहा है। 

ये भी पढ़े:विधायक चंद्राकर,उद्योगपति सारडा नौकरशाहों और रियल स्टेट कारोबारियों के ठिकानो से दस्तावेजों की बरामदगी शुरू, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ED की छापेमारी जोरो पर