Friday, September 20, 2024
HomeNEWSशीघ्र प्रसन्न होने वाले देवों के देव महादेव: महाशिवरात्रि आज, इस शुभ मुहूर्त...

शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवों के देव महादेव: महाशिवरात्रि आज, इस शुभ मुहूर्त में पूजन से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ 

आज देश भर महाशिवरात्रि मनाई जा रही है |  मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था |  इस दिन शिव-पार्वती की बारात भी निकाली जाती है |  महाशिवरात्रि के दिन भक्त शिव मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध आदि चढ़ा कर विधि-विधान से पूजा, व्रत और रात्रि जागरण करते हैं | कहते है देवों के देव महादेव की पूजा यदि पूरी तनमयता से की जाये तो शिव जी ही ऐसे देवता है जो शीघ्र प्रसन्न होते है। प्रसन्न होते ही भक्तों को शिव जी की विशेष कृपा एवं आशीर्वाद प्राप्त होता है। शिव जी आडम्बर प्रिय देवती नहीं है। पूजा में भक्त निष्ठा से यदि बेलपत्र, धतूरा या भांग ही चढ़ा दे तो वे प्रसन्न हो जाते है। आज  शिवरात्री फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तिथि में चन्द्रमा मकर राशि में रहेगें। सूर्य कुंभ राशि में रहेगें। इस तिथि को विशेष बने  योग है ।

पूजा का समय

शिव योग में महाशिवरात्रि की पूजा का विशेष महत्व है। रात्री 12 बजकर 06 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक अभिजित मूहूर्त पड़ रहा है। इस शुभ मूहूर्त में पूजा का विशेष फल प्राप्ति का योग है। भक्तगण यदि इस समय शिव जी की पूजा करेगें तो उन्हें शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। वेदों में शिव जी की पूजा को 4 बार करने से विशेष शुभ माना गया है। पूजा का पहला प्रहर 11 मार्च शाम 06 बजकर 27 मिनट से 09 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। दूसरा प्रहर रात्री 09 बजकर 29 से 12 बजकर 31 तक रहेगा। तीसरा प्रहर 12 बजकर 31 से 03 बजकर 32 तक रहेगा। चौथा प्रहर 12 मार्च के ब्रह्म मूहूर्त में प्रारम्भ होगा अर्थात 03 बजकर 32 मिनट से 06 बजकर 34 मिनट तक रहेगा।

 महाशिवरात्रि व्रत पारण मूहूर्त

06 बजकर 36 से दोपहर 03 बजकर 04 मिनट तक पारण(व्रत तोड़ना) किया जा सकता है। इस समय व्रती कभी भी शिव जी की आरती करके शिव जी पर चढ़ाया गया भोग ग्रहण करके व्रत समाप्त कर सकते है। इससे व्रत का पूरा महात्म भक्तगण को मिल जाता है। शिव जी कृपा भी बनी रहती है।शिवरात्री व्रत में इसका अत्यधिक महात्म है इसलिए इसे महाशिवरात्रि कहा जाता है इस व्रत को करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। धन धान्य की कमी पूरी होती है। स्वास्थ्य से संबंधित विशेष लाभ मिलता है। व्यक्ति की काया निरोग होती है।वह व्याधिरहित लम्बी आयु को प्राप्त होता है।  

 शिवलिंग पर चढ़ाएं 

ये चीजें भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए महाशिवरात्रि के दिन कई उपाय किए जाते हैं |  इस दिन शिव जी को तीन पत्तों वाला 108 बेलपत्र चढ़ाएं |  शंकर भगवान को भांग बहुत प्रिय है इसलिए इस दिन भांग को दूध में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं |  धतुरा और गन्ने का रस शिव जी को अर्पित करें |  इससे जीवन में सुख बढ़ता है |  जल में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं |  इससे मन की अशांति दूर होती है |   

पूजा विधि

तीन पत्तों वाले बेलपत्र का 108 बेलपत्र चढ़ाये एवं भांग को दूध में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ानें से शुभ फल प्राप्त होगा।मान्यता है कि भांग धतूरा गन्ने का रस गंगाजल गाय का दूध बेरी, बेर, बेल शिव लिंग पर चढ़ाने से शिव जी प्रसन्न होते है। शिव जी के सामने यदि हो सके तो घी का दीपक जलायें जो कि पूरी रात्री जलें। शिव जी की पूजा के पहले शिव जी को पंचामृत से स्नान करायें। केसर डालकर 8 लोटा जल अर्पित करें। चन्दन का तिलक लगायें। शिव रात्री के दिन ऊँ भगवते रूद्राय नमः या ऊँ नमः शिवाय रूद्राय् शम्भवाय् भवानीपतये नमो नमः मंत्र का जाप करें। केसर से बनी खीर का प्रसाद शिव जी को चढ़ाये। शिव पुराण पढ़े या शिव चालीसा पढ़े। पूजा के दौरान शिव आरती भी करें। सम्भव हो सके तो रात्री जागरण करें। इसका विशेष फल मिलता है। बिना कुछ खाये पीये शिव जी का व्रत किया जाये तो उसका विशेष फल प्राप्त होता है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img