लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन एनजीओं प्रमुख हिमाद्री बरुआ गिरफ्तार, फाउंडेशन में कार्यरत महिला सहकर्मी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, बोली – डरा-धमकाकर पिछले कई महीनों से कर रहा था बलात्कार

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने लार्ड बुद्धा फाउंडेशन के चेयरमैन को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है।हिमाद्रि बरूवा पर उसी के फाउंडेशन में काम करने वाली एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है | NGO की महिला का आरोप है कि आरोपी पिछले कई महीनों से उसे डरा धमकाकर शारीरिक शोषण कर रहा था। पीड़ित महिला के मुताबिक उसे घर में बंदकर रखता था। देर रात मौका पाकर पीड़िता राखी थाना पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई।

आरोपी हिमाद्रि बरुवा

पीड़ित महिला के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ राखी थाने में धारा 376 के तहत अपराध दर्ज किया गया | उसके बाद तत्काल आरोपी हिमाद्रि बरुवा को नया रायपुर सेक्टर 29 स्थित उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया | बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला अपने पति से विवाद के चलते पिछले एक साल से अलग रह रही थी | महिला का पति जगदलपुर में रहता है | महिला अपने 2 बच्चों के साथ नया रायपुर में ही किराए के मकान में रहती थी | इसके अलावा लार्ड बुद्धा फाउंडेशन में काम करती थी | फ़िलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जाँच में जुट गई है |