ड्रग्स मामले में पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, एयरपोर्ट पर अलर्ट, CCB ने 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
9

बंगलुरु / कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स मामले की जांच कर रही सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवाराज अल्वा के बेटे आदित्य के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। सीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि शक है कि आदित्य भारत में ही है और गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपा हुआ है। साथ ही उसके देश छोड़कर जाने की आशंका है, लिहाजा सभी एयरपोर्ट पर उसकी गिरफ्तारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ-साथ केस की छानबीन में लगी आंतरिक सुरक्षा डिवीजन ने टेलीविजन और फिल्म कलाकारों के साथ स्पॉर्ट्स जगत के कुछ लोगों को समन भेजा है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

ISD अधिकारियों के अनुसार कुल 67 लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है। ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बेंगलुरु से 3 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पुलिस ने ड्रग अब्यूज को लेकर जांच शुरू कर दी है, जिसमें कुछ बड़े लोग भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए लोग कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के ऐक्टर्स और सिंगर्स को ड्रग सप्लाई करते थे।

ये भी पढ़े : अनुराग कश्यप यौन शोषण मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर भड़की अभिनेत्री हुमा कुरैशी , सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया , कहा – मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है

CCB ने इस केस के संबंध में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं कम से कम 7 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें ऐक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी, आरटीओ क्लर्क बी.के. रविशंकर, रिएल्टर राहुल थोन्से शामिल हैं। गौरतलब है कि कन्नड़ फिल्म कलाकारों और गायकों को ड्रग की आपूर्ति करने के आरोप में तीन लोगों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने जांच शुरू की थी। बेंगलुरु का सीसीबी भी मामले की जांच कर रहा है। उसने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो फिल्म अभिनेता भी शामिल हैं।