बढ़ती उम्र के इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के चेहरे का ग्‍लो देख उम्र भी खा जाती है मात,जिनकी खूबसूरती है सदाबहार, अब भी हॉटनेस में दे रहीं टक्‍कर

0
9

मुंबई / बॉलीवुड अभिनेत्रियां हमेशा अपने फैशन, स्टाइल और लुक के लिए सवालों के घेरे में रहती हैं। मगर उम्र बीतने के साथ ही उनके चेहरे का आकर्षण फीका पड़ने लगता है और पर्दे पर झुर्रियां, डार्क स्‍पॉट और झाइयां झलकने लगती हैं। मगर इंडस्‍ट्री में कुछ ऐसी भी एक्‍ट्रेस हैं, जिनकी खूबसूरती सदाबहार है।कुछ एक्‍ट्रेस ऐसीभी हैं, जिन्‍हें देखकर इनकी असली उम्र का पता ही नहीं चलता। गुजरे जमाने की ये खूबसूरत एक्‍ट्रेस अब बड़े पर्दे पर भले ही कम दिखाई देती हों, लेकिन पर्दे से दूर रह कर भी ये अपनी फिटनेस और स्‍किन का ध्‍यान बाखूबी रख रही हैं। अगर आप भी अपनी बढ़ती उम्र में जवां दिखना चाहती हैं, तो ये एक्‍ट्रेस आपके लिए प्रेरणा बन सकती हैं |

रेखा की रहस्यमयी सुंदरता इतने सालों बाद भी कई लोगों को मंत्रमुग्ध करती है। 66 साल की उम्र के बावजूद भी रेखा की सुंदरता और फिटनेस में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आई है। रेखा का ब्‍यूटी रिजीम काफी सिंपल है। वह नियमित रूप से क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग के बजाए स्‍पा ट्रीटमेंट और अरोमाथैरेपी से स्‍किन को निखारना ज्‍यादा बेहतर समझती हैं। बालों को मेंटेन रखने के लिए वह नियमित रूप से शहद, दही और अंडे का हेयर पैक लगाती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। 47 वर्षीय मलाइका की हॉट अदाओं ने आज भी उनके फैंस को दीवाना बना रखा है।   

माधुरी दीक्षित ने बहुत कम उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। इतने सालों के बाद आज भी वह बिल्‍कुल वैसी ही दिखती हैं। माधुरी दीक्षित हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल को फॉलो करने में विश्वास करती हैं और अच्छी नींद लेती हैं। फिट रहने और यंग दिखने के लिए नियमित डांस और वर्कआउट करती हैं। चमकती त्वचा के लिए, वह दिन में दो बार अपना चेहरा धोती हैं और फेस सीरम लगाती हैं।

पिछले काफी अरसे से शिल्पा शेट्टी फिल्मों में कम सक्रिय हैं। हालांकि, उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल पर छाए रहते हैं। शिल्पा एक फिटनेस फ्रीक मानी जाती हैं। 45 वर्षीय शिल्पा पर उम्र का असर बिलकुल नहीं दिखाई देता।

नब्बे के दशक में 46 वर्षीय रवीना टंडन का शुमार स्टाइलिश हीरोइनों में होता है। वह उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिनकी अब भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। बढ़ती उम्र के साथ उनकी खूबसूरती में और इजाफा हो गया है। खूबसूरत दिखने के लिए रवीना अच्‍छी डाइट लेती हैं। यही नहीं, दमकती त्वचा के लिए वह कई ढेर सारे घरेलू नुस्‍खों का प्रयोग भी करती हैं। रवीना टंडन बालों में आंवले का हेयर पैक नियमित लगाती हैं।

बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस हिरोइनों में से एक हेमा मालिनी उम्र के साथ और भी ज्‍यादा खूबसूरत दिखने लगी हैं। वह रोजाना सुबह 45 मिनट तक प्राणायाम और योग करती हैं। वह अपनी स्‍किन को जितना हो सके उतना मेकअप-फ्री रखती हैं और नियमित रूप से एसेंशियल ऑयल का प्रयोग करती हैं। बालों को घना और काला बनाए रखने के लिए वह सिर पर तुलसी, नीम और नारियल तेल के मिश्रित से मालिश करती हैं।

अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर मशहूर हुईं तब्बू अब भी काफी पॉपुलर हैं। 50 वर्षीय तब्बू के फैंस की तादाद में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है। तब्बू को देखकर कोई उनकी उम्र का शायद ही सटीक अंदाजा लग पाए।

मल्लिका शेरावत ने ‘मर्डर’ फिल्म में बोल्ड किरदार निभाकर जबरदस्त शोहरत हासिल की थी। उनकी बोल्ड अदाओं का जलवा बरकरार है। 44 की उम्र में भी मल्लिका हॉटनेस के मामले कई नई अभिनेत्रियों को टक्कर देती नजर आती हैं।

ये भी पढ़े : रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी : जल्द ही लोकल ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी फिल्म, वीडियो, सीरियल देखने की सुविधा, अपनी इच्छा अनुसार कर सकेंगे भाषा का चुनाव, जाने डिटेल्स