‘बाबा के ढाबे’ पर सुबह से लगी लंबी लाइन, वाह क्या टेस्ट है की दाद दे रहे लोग , कढ़ी और राजमा चावल ने मुंह का बदला स्वाद , हौसला अफजाई के लिए कई लोगों ने ब्रेकफास्ट भी बाबा के हाथों से किया , देखे वीडियों  

0
9

नई दिल्ली / “बाबा के ढाबे” की चर्चा सोशल मीडिया पर क्या हुई , देखते ही देखते यहां खाने के शौकीनों का तांता लग गया | इसे देखकर बुजुर्ग दंपती के चेहरे पर मुस्कान लौट गई | ये दंपत्ति मार्च माह के पहले तक ऐसे ही मुस्कुराया करते थे | लेकिन कोरोना की ऐसी नजर लगी कि काम धंधा ही चौपट हो गया | दिल्ली के मालवीय नगर में “बाबा का ढाबा” देखते ही देखते बेरौनक हो गया था | हालत ये हो गई थी कि इस बुजुर्ग दंपत्ति को खाने के लाले पड़ गए | हालांकि कुछ लोग उनके ढाबे पर खाने चले आते , लेकिन कमाई तो छोड़िये जेब की रकम निकालने में भी इस बुजुर्ग दंपत्ति का पसीना छूट जाता | बताया जाता है कि इस ढाबे में खाने वाले एक शख्स ने इस बाबा के ढाबे की रौनक बढ़ाने की अपील करते हुए उसके स्वाद को लाजवाब बताया | सोशल मीडिया में इस बुजुर्ग दंपती का वीडियो जमकर वायरल हुआ। वीडियो में बुजुर्ग दंपती ने बताया कि वो मालवीय नगर में एक ढाबा चलाते हैं। मगर काम कम होने की वजह से बुजुर्ग रो पड़े। बुजुर्ग के आंसू देखकर लोगों का दिल पसीजा | लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर स्वाद का लुफ्त उठाने के लिए अपने दोस्तों से अपील की |  

कई लोगों ने आपसी बातचीत में भी बाबा के ढाबे पर पहुंचने की गुहार लगाई। जिसका असर ऐसा हुआ कि देखते ही देखते भारी संख्या में लोग बाबा के ढाबे पर खाने के लिए पहुंच गए । बुजुर्ग दंपती ने भी मुस्कान के साथ ऐसे ग्राहकों का स्वागत किया | उन्होंने कड़ी पकोड़ा और राजमा चावल की झड़ी लगा दी | कई लोगों ने मटर पनीर और दूसरी साग सब्जियों का ऑर्डर भी दिया | इस दंपत्ति के हाथों बने स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त लेते ही उनकी जुबान से अनायास निकल पड़ा “वाह क्या बात है” सुबह बाबा के ढाबे में लोगों ने नाश्ते की पेशकश कर दी है | बुजुर्ग दंपत्ति इसे लेकर अब अपने हाथों का जौहर दिखा रहे है |  

उधर सोशल मीडिया पर इस बाबा के ढाबे की चर्चा वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती भी बाबा के ढाबे पर पहुंचे। उन्होंने बुजुर्ग दंपती को विश्वास दिलाया कि सरकार उनका ख्याल रखेगी। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि अगर आप दिल्ली में हैं तो बाबा का ढाबा पर जरूर जाएं और उनका मनोबल बढ़ाएं। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि अगर आप यहां जाएं तो मेरे साथ अपनी तस्वीर साझा करें। मैं एक संदेश के साथ आपकी तस्वीर पोस्ट करुंगी। 

बताया जाता है कि ‘बाबा का ढाबा’ चलाने वाले बुजुर्ग का नाम कांता प्रसाद है और पत्नी का नाम बादामी देवी है। बुजुर्ग दंपती सालों से मालवीय नगर में अपनी छोटी सी दुकान चलाते हैं। कांता प्रसाद ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी है। लेकिन तीनों में से कोई उनकी मदद नहीं करता है। वो सारा काम खुद ही करते हैं और ढाबा भी अकेले ही चलाते हैं। कांता प्रसाद और उनकी पत्नी ही मिलकर सारा काम करते हैं। कांता प्रसाद सुबह 6 बजे आते हैं और 9 बजे तक पूरा खाना तैयार करते हैं। लॉकडाउन के पहले उनका काम ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन लॉकडाउन के बाद उनका काम बिल्कुल कम हो गया था।फ़िलहाल बाबा के ढाबे की खोई हुई रौनक दोबारा लौट आई है | इसके साथ ही लोगो को सोशल मीडिया की ताकत भी देखने मिली है | 

https://youtu.be/sesZA85YMlo