विपक्ष की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही शुरू, केसी वेणुगोपाल ने स्थगन प्रस्ताव का दिया नोटिस

0
23

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी ने संसद भवन परिसर में हंस द्वार के नजदीक महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी थी. इसके बाद कुछ देर के लिए ही लोकसभा और राज्यसभा सत्र शुरू हुआ था. इसके बाद दोनों ही सदनों के सत्र को बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया था.

इससे पहले 26 नवंबर को संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ थी. इस दौरान विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान को देश का सबसे पवित्र ग्रंथ बताते हुए कहा था कि राष्ट्र ने संविधान के माध्यम से सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के अनेक बड़े लक्ष्यों को प्राप्त किया है.

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया, जिसमें अडानी मुद्दे पर चर्चा और मामले पर जेपीसी के गठन की मांग की गई है. बता दें कि गौतम अडानी और उनके भतीजे समेत 8 लोगों पर अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगा है.