पति को बेडरूम में बंद कर पत्नी ने 7वीं मंजिल से लगाई छलांग, शादी के 39 वें दिन ही जिंदगी को कहा अलविदा, ब्लैकमेलिंग से तंग आ कर ख़ुदकुशी का अंदेशा, जाँच में जुटी पुलिस

0
8

दुर्ग / डॉक्टर पति को बेडरूम में बंद कर 25 साल की युवती ने 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली | घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग की है | पद्मनाभपुर इलाके की आनंद विहार कॉलोनी में प्रीति देवांगन नामक युवती का शव बिल्डिंग के पिछले हिस्से में पड़ा मिला | लोगों ने फ़ौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी | इस दौरान पता पड़ा कि पति डॉक्टर महेंद्र देवांगन को बेडरूम में बंद कर उनकी पत्नी प्रीति ने बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी है | प्रीति बतौर नर्स अपने पति के साथ कार्यरत थी | उनकी लगभग डेढ़ माह पूर्व ही शादी हुई थी | शादी के 39 दिन बाद ही उसने ख़ुदकुशी कर ली | पूछताछ में पता चला कि कुछ दिनों से प्रीति के पास ब्लैकमेलिंग के फोन आ रहे थे |

उधर आनंद विहार कॉलोनी में रहने वाले प्रीति के पति डॉक्टर महेंद्र देवांगन ने पुलिस को बताया कि रात करीब 9.30 बजे उन दोनों ने एक साथ में खाना खाया था | प्रीति उस समय तनाव में नजर आई थी | उसने बताया कि खाना खाने के बाद वह बेडरूम में चला गया | इसी दौरान पत्नी ने कमरे का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया | उसने बताया कि मैंने प्रीति को आवाज लगाई लेकिन प्रीति ने जवाब नहीं दिया | कुछ देर बाद उसने पड़ोसी को आवाज देकर बुलाया |

ये भी पढ़े :नगरनार स्टील प्लांट बचाओ आंदोलन ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं क्रेडा चेयरमैन को दिया सर्वदलीय बैठक का आमंत्रण

महेंद्र ने पुलिस से कहा कि दरवाजा खुलने के बाद प्रीति की तलाश करने छत पर गए लेकिन वह नहीं दिखाई दी | इसी दौरान गार्ड को कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने बताया कि किसी महिला का शव बिल्डिंग के पिछले हिस्से में पड़ा हुआ है | जब मौके पर जाकर देखा तो लहूलुहान हालत में प्रीति पड़ी थी | महेंद्र के मुताबिक उसे घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | पुलिस को प्रीति के पति डॉक्टर महेंद्र ने यह भी बताया है कि प्रीति को पिछले कुछ दिनों से ब्लैकमेल वाले मैसेज और कॉल आ रहे थे | उसका मोबाइल डैमेज हो गया है | मोबाइल पर कुछ मैसेजेस देखे थे जिसके बारे में पूछताछ की थी |

ये भी पढ़े मध्यप्रदेश के कई जिलों में वाहनों के फर्जी लाइसेंस रिन्यू करने की साजिश का भंडाफोड़, 4 जिलों के आरटीओ आफिस में हुआ खुलासा, एक विशेष समुदाये के 17 लोगो पर फर्जी लायसेंस रिन्यू करने के मामले ने 420 का मामला दर्ज, NIA ने भी मामला लिया संज्ञान में, अन्य जिलों में भी साजिश के तार, पड़ताल शुरू

जानकारी के मुताबिक प्रीति और डॉक्टर महेंद्र ने करीब 39 दिन पहले कोर्ट में जाकर लव मैरिज की थी | दोनों एक साल पहले ही एक निजी अस्पताल में करीब आये थे | इसके बाद उनकी दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई थी | प्रीति की आत्महत्या से दोनों का परिवार हैरान है | परिजनों को भी सुसाइड के असली कारण का पता नहीं चल पाया है | हालाँकि जाँच में जुटी पुलिस के कानों में यह तथ्य आया है कि वो ब्लैकमेलिं का शिकार हुई है | हालाँकि पुलिस मामले की जांच कर रही है |