Site icon News Today Chhattisgarh

सिंगापुर में एक जून तक बढ़ा लॉक डाउन, स्कूल ,कॉलेज, दफ्तर, व्यापार कृषि सब कुछ ठप्प, पहले जान फिर जहान 

दिल्ली वेब डेस्क / सिंगापुर में कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन को एक जून तक बढ़ा दिया गया है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सिंगापुर सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 4 हफ्ते और आगे बढ़ाने का एलान करते हुए नागरिकों से इसका कड़ाई से पालन करने की अपील की | प्रधानमंत्री ली हसियन लूंग ने मंगलवार को कहा कि सिंगापुर मे लॉकडाउन की अवधि चार हफ्ते बढ़ा दी गई है। अब यहां 1 जून तक तक लॉकडाउन रहेगा। इससे पहले देश में स्कूल और ज्यादातर कार्यस्थलों को 7 अप्रैल से 4 मई तक बंद रखने की घोषणा की गई थी।

प्रधानमंत्री ली हसियन लूंग ने नागरिकों से सख्त प्रतिबंधों का पालन करने और एक-दूसरे की मदद करने का आग्रह किया है। सिंगापूर में कोविड ​​-19 के 1,111 नए मामलों की पुष्टि की गई है, जिनमें से अधिकांश डॉर्मिटरी में रहने वाले विदेशी श्रमिकों शमालि हैं | यहां संक्रमितों का आंकड़ा 9,125 तक पहुंच गया है।

सिंगापुर के स्वास्थ्य मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नए मामलों में से अधिकांश मामले वर्क परमिट धारकों के हैं जो विदेशी कामगार डॉर्मिटरी में रहते हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि, “हममें से कई लोगों के लिए यह अनिश्चित और चिंताजनक समय है, इनमें अधिकांश डॉर्मिटरी में रहने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं। हमारी टीम डॉर्म में COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, और प्रवासी कामगारों की अच्छी तरह से देखरेख कर रही है।”

सिंगापुर अब दक्षिण-पूर्व एशिया में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है। इसने इंडोनेशिया और फिलीपींस को भी पीछे छोड़ दिया है। यहां COVID-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए स्कूलों और गैर-आवश्यक व्यवसायों को बंद करने रखने का निर्णय लिया है।

उधर दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। इस वायरस से अब तक एक लाख 70 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और 24 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि छह लाख 46 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुhनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 42 हजार को पार कर गई है और सात लाख 92 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 

Exit mobile version