राजधानी रायपुर में लॉकडाउन ख़त्म, अब जन जीवन होगा सामान्य, दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित, रविवार को रहेगा बाजार बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

0
11

रायपुर / छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन होगा या नहीं होगा यह असमंजस राज्य सरकार ने कल ही साफ कर दिया था। राज्य सरकार ने मंत्रीमंडल की बैठक के बाद यह स्पष्ट कर दिया था कि लॉकडाउन बढ़ाने की पूर्ण स्वतंत्रता उस जिले के कलेक्टर पर निर्भर करेगी। राज्य के सभी जिलों में लॉकडाउन हट जाएगा, लेकिन रायपुर में लॉकडाउन हटने के साथ-साथ कुछ पाबंदियां भी सख्ती के साथ लागू की गई हैं, जिसमें रात का कर्फ्यू शामिल है। 

लॉकडाउन न बढ़ाकर जिला प्रशासन ने दुकानों के खोलने और बंद करने का समय निर्धारित किया है | इसी निर्धारित समय के अनुसार व्यापारियों को दुकानें खोलनी होगी | इस तरह प्रतिदिन 8 घंटे दुकानें खोले जाएंगे | यह फैसला व्यापारिक संगठन और जिला प्रशासन की बैठक में लिया गया है | रविवार को सभी व्यवसाय को बंद करते हुए एक दिन का साप्ताहिक लॉकडाउन रखा गया है।

इसके अलावा दुकानों के सामने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा | दुकानदारों को 50 मास्क कम से कम अपने पास रखना होगा | अगर कोई ग्राहक बिना मास्क के आता है, तो दुकानदारों को उसको मास्क देना अनिवार्य होगा | नियम तोड़ने वाले दुकानदार की दुकान 15 दिनों के लिए सील कर दी जाएगी | संक्रमण को देखते हुए दुकानों के समय बढ़ाने और घटाने पर 15 दिनों के बाद फिर रिब्यू किया जाएगा | 

रायपुर में ये समय हुआ है निर्धारित

सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक – सब्जी, डेयरी, मटन, मछली की दुकानें खुलेंगी.

सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक – किराना, जनरल, प्रोविजन की दुकानें.

दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक – अन्य समस्त व्यवसाय खुलेंगी.

सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक- रेस्टोरेन्ट होटल में बैठकर खाना खा सकेंगे.

रात 8 बजे से रात 10 बजे तक – खाने की होम डिलीवरी होगी.

सुबह 6 से 9 बजे तक और शाम 5 से रात 8 बजे तक – ठेले पर खाद्य सामग्री 

रविवार को सिर्फ सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक- डेयरी की दुकान खुलेगी.