छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, नेताओं और पत्रकारों के लिए तोड़ा गया लॉकडाउन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाश्ते में समोसे, कचौरी और मीठा परोसने के लिए खुलवाई गई होटल, लॉक डाउन का उल्लंघन, कौन करेगा कार्यवाही ?

0
7

रायपुर / कानून की अवहेलना यदि आम नागरिक करे तो उन पर पुलिस कभी लाठियां भांजती है तो कभी महामारी एक्ट के तहत उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई भी करती है | रायपुर में हफ्ते भर से जारी लॉक डाउन को तोड़ते हुए एक होटल खुलवाई गई | इस होटल में नेताओं और पत्रकारों के लिए गर्म समोसे, कचौरी और मीठा बनवाया गया | होटल संचालक ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए हलवाई का प्रबंध किया और होटल खुलवाई | मामला भी कुछ ऐसा ही था | दरअसल रायपुर में मंगलवार को कांग्रेस का एक बड़ा प्रदर्शन सुनिश्चित है |

इस प्रदर्शन की रुपरेखा से पत्रकारों को रूबरू कराने के लिए मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित की गई थी | बताया जाता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पार्टी के नेताओं और पत्रकारों की पेट पूजा के लिए समोसे, कचौरी और मीठे का बन्दोबस्त किया गया था | लॉकडाउन की वजह से यह नाश्ता सहज उपलब्ध होना टेढ़ी खीर था | लिहाजा शहर के नेता जी चौक स्थित एक होटल खुलवाई गई | यहाँ लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए नाश्ते का तमाम प्रबंध किया गया |

शहर के मध्य खुली इस एकमात्र होटल पर लोगों की निगाहे लगी रही | जब लॉकडाउन की वजह से पुरे जिले में दुकानों के शटर गिरे हुए है तब इस होटल का संचालित होना, असामान्य घटना नजर आई | चूँकि मामला मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ा है, लिहाजा लोग सकते में आ गए | उन्हें उम्मीद नहीं थी कि जो सरकार आम जनता को लॉकडाउन कर रही है, वो खुद अपने हितों के लिए लॉकडाउन तोड़ भी रही है |

लोगों के मुताबिक ऐसे में लॉकडाउन का क्या औचित्य ? उनकी दलील है कि होटल संचालक और ऑर्डर देने वालों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए | उनका यह भी कहना है कि जब शासन ही लाॅक डाउन तोड़ने लग जाए तो आम जनता भला लॉक डाउन का पालन कैसे करेगी ? दिलचस्प बात यह भी है कि लॉकडाउन तोड़ कांग्रेस मुख्यालय में नाश्ता भेजने वाले होटल संचालक का बीजेपी से करीब का रिश्ता है | ऐसे में बीजेपी भी इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए है |

उधर राजीव भवन में आयोजित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पत्रकारों को नाश्ते में गरमा गरम समोसा, कचोरी और मीठा के साथ मिक्चर वितरित किया गया | पेट पूजा से खुश पत्रकारों ने भी स्वामी भक्ति दिखाई | उन्होंने इस बात की सुध तक नहीं ली कि लॉकडाउन के बीच गरमा गर्म नाश्ते का प्रबंध कहाँ से किया गया था | यहां यह उल्लेख करना अति आवश्यक है कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जिलों में कलेक्टरों के माध्यम से सख्त लॉकडाउन किया गया है | लॉकडाउन वाले अलग-अलग जिलों में लोग पिछले 6 से 8 दिनों से ताजी साग सब्जियों से वंचित हैं | यही नहीं कई लोगों के घरों में अनाज ख़त्म हो चूका है |

रायपुर समेत विभिन्न जिलों में व्यापार-व्यवसाय, होटल, बाजार, सब्जी, बैंक तक बंद है | ऐसे में सरकार के मुखिया की अपनी पत्रकार वार्ता में कानून को ठेंगा दिखते हुए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर होटल में ऑर्डर देकर नाश्ता बनवा कर वितरित करना कहां तक उचित है | लोग पूछने लगे है |