चेन्नई में 12 दिन के लिए फिर लॉकडाउन, 19 से 30 जून तक, कोरोना संक्रमण के तेजी से फ़ैलने और मरने वालों का ग्राफ बढ़ने से पशोपेश में सरकार, लॉकडाउन को बताया जरुरी

0
10

चेन्नई वेब डेस्क / तमिलनाडु के कई इलाकों में कोरोना ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है | नतीजतन राज्य सरकार ने चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में 19 से 30 जून तक के लिए लॉकडाउन में दी गई ढील में कटौती करने का एलान किया है | इसके साथ ही राज्य सरकार ने कहा है कि आगामी दोनों रविवार को (पूरी तरह से बंद) लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि चेन्नई और आसपास के इलाकों में 19 जून से 30 तक तालाबंदी की घोषणा की है | उनके मुताबिक इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं के संचालन को ही अनुमति दी जाएगी। कोरोना वायरस को लेकर विशेषज्ञों के पैनल के साथ एक बैठक के बाद पलानीस्वामी ने राज्य में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों की समीक्षा की |

उन्होंने कहा कि चेन्नई, ग्रेटर चेन्नई पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कई इलाकों और तिरुवल्लूर, चेंगलपेट और कांचीपुरम जिलों के कई इलाकों में लॉकडाउन लागू किया जाएगा।