Site icon News Today Chhattisgarh

Lockdown 4.0: इंदौर में दो महीने बाद आज से खुलेंगे सभी सरकारी कार्यालय, ऑनलाइन फूड डिलीवरी की भी अनुमति

इंदौर वेब डेस्क / मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ फैसले लिए हैं। इसके मुताबिक जनता के स्वास्थ्य हित, लोकशांति बनाए रखने और सोशल डिस्टेंसिंग के उद्देश्य से सभी गतिविधियों को बंद करने को कहा गया है। इसके साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए आईपीसी की धारा 144 लागू की गई है।

जिला कलेक्टर मनीष सिंह की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि राज्य के गृह विभाग की ओर से 18 मई को जारी निर्देश के मुताबिक जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय या निगम विभागों के कार्यालयों को कम से कम 50 फीसदी सीमा तक कर्मचारियों के उपस्थित रहने की अनुमति दी गई है। 

निर्देश के मुताबिक सभी अधिकारियों और कर्मचाकियों के कार्यालय की ओर से जारी किए गए परिचय पत्र को कर्फ्यू पास के रूप में स्वीकार किया जाएगा। इसके साथ ही समय- समय पर जारी होने वासे शासन के निर्देशों का पालन करना और चिकित्सा मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। 

सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क पहनने के साथ सैनिटाइजर ग्लव्स (दस्ताने) का इस्तेमाल करना होगा। इन कार्यालयों के अधिकारियों की उपस्थिति 100 फीसदी रहेगी। आदेश का उल्लंघन दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा।

इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने एक अन्य आदेश में कहा है कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रसार की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान लोगों का घर में रहना अनिवार्य है। लोगों की सुविधा के लिए दूध, किराना, सब्जी, फल और इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था पहले से ही चल रही है।

इंदौर में कर्फ्यू वाली स्थितियों में ऑनलाइन सामान बेचने वाली संस्थाएं ऑनलाइन और फोन कॉल से बुकिंग लेकर घर-घर भोजन वितरण इस प्रकार से कर सकती हैं जिससे शहरवासियों को उनके घर पर ही  भुगतान के आधार पर सामग्री मिल सके। हालांकि, जिन संस्थाओं को इसकी अनुमति दी जा रही है उन्हें इंदौर होटल्स एसोसिएशन से चर्चा कर होटल या रेस्टोरेंट का चयन करना होगा। 

इसके अलावा अभी तक बंद गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को भी कलेक्टर ने गतिविधियां संचालित करने की अनुमति दे दी है। ये कंपनियां लोन संबंधी अपनी गतिविधियां शुरू कर सकेंगी।

ये भी पढ़े : लिव- इन पार्टनर की हत्या, सूटकेस में डाली बॉडी , 26 साल के युवक ने 23 साल की युवती को बड़ी चालाकी से डाला सूटकेस में , लाश ठिकाने लगाने का मौका नहीं हाथ लगने पर सूटकेस छोड़ा फ्लेट में , पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना , आरोपी फरार   

वहीं, चोइथराम मंडी में आलू, प्याज और लहसुन की खरीदी बिक्री के लिए कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि व्यापारी स्थानीय आलू-प्याज की ही खरीद कर सकेंगे। इसके अलावा किसानों को नियमों और शर्तों के साथ सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच अपनी उपज मंडी लाने की अनुमति दी गई है।

Exit mobile version