लॉक डाउन : धमतरी में लाइट ऑफ हैप्पीनेस संस्था ने 50 जरूरतमंद परिवारों की मदद कर 15 दिनो की राशन सामग्री प्रदान की , कलेक्टर रजत बंसल ने की थी अपील , देखे वीडियो

0
6

रिपोर्टर – विनोद चावला

धमतरी/ धमतरी कलेक्टर रजत बंसल की विशेष अपील के साथ ही लगातार जिले में सामाजिक, स्वयंसेवी संस्थाएं, निजी संस्थाएं , अपने अपने स्तर पर जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री दे रही है , मंगलवार को भी धमतरी जिले की लाइट ऑफ हैप्पीनेस संस्था ने सामुदायिक भवन पहुंचकर 50 जरूरतमंद परिवारों के लिए 15 दिन की राशन सामग्री प्रदान की है, बता दे कि लाइट ऑफ हैप्पीनेस संस्था लगातार जरूरत मंद लोगो की जरूरत के लिए हर संभव मदद करने आगे रहती है ,इस मुश्किल घड़ी में भी संस्था ने एक कदम आगे बढ़ अपना योगदान दिया है ।

संस्था की सदस्य ने बताया कि संस्था प्रमुख अब्दुल रहमान के द्वारा जिले के जरूरत मंद 50 परिवारों के लिए ,15 दिनों का राशन सामग्री दान दिया गया है , दान दी गई सामग्री में उस हर सामग्री को शामिल किया गया है , जिसे वो खुद रोजाना घर में इस्तमाल करते है , साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी जे एल मरई ने बताया कि लगातार लोग इस मुहिम में अपनी जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए आगे आ रहे हैं